ऋषिकेश :
लोक गायक मंगलेश डंगवाल एवं स्वर कोकिला मीना राणा की आवाज से सजे गीत स्वानी मुखड़ी का हुआ लोकार्पण। गढ़वाल महासभा के देहरादून रोड स्तिथ कार्यालय में माहेश्वरी फिल्म्स के बैनर तले गढ़वाली फीचर फिल्म गढ़ गौरव के गीत "स्वानी मुखडी" एवं महा शिवरात्रि पर्व पर आधारित गीत "बने दयुं शिवाला" का लोकार्पण किया गया।लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी, माहेश्वरी फिल्म के निर्माता निर्देशक अशोक चौहान आशु, समाजसेवी सोहन उनियाल,पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। माहेश्वरी फिल्म्स के निर्देशक अशोक चौहान आशु ने बताया कि स्वानी मुखड़ी गीत को उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक मंगलेश डंगवाल एवं स्वर कोकिला मीना राणा ने अपना स्वर दिया है। फिल्म में अभिनेता का किरदार लोक कलाकार विजय भारती, गब्बर गुसाईं एवं रिचा पर्छा ने किया है जबकि संगीत संजय कुमोला, कैमरा मैन बबलू जंगली, सकलनकर्ता मोहित कुमार एवं निर्माता प्रकाश कोठारी द्वारा निर्मित गीत विक्रम कपूरवान के द्वारा लिखे गए है।गढ़वाली एलबम बने दयू शिवाला का गीत एवं स्वर लोक गायक गौतम पंवार के द्वारा दिया गया है।जिसका संगीत मोती साह एवं निर्मात्री शोभा चौहान,प्रकाश कोठारी एवं निर्देशन अशोक चौहान ने किया है।इस मौके पर महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि लोक गीत,संगीत का प्रदेश की संस्कृति के संरक्षण में योगदान अतुलनीय है,आवश्यकता है कि हम सब लोग मिलकर सामूहिक रूप से संस्कृति के संरक्षण हेतु अपना योगदान प्रदान करें। इस अवसर पर महासभा के प्रदेश महामंत्री उत्तम सिंह का असवाल,अभिनेता पुरुषोत्तम कोठारी,रणवीर सिंह, साहित्यकार सतेंद्र चौहान, रवि कुकरेती,नवीन सिंह चौहान, नवल सेमवाल,आशुतोष कुडियाल ,मनोज नेगी मौजूद रहे
लोक गायक मंगलेश डंगवाल एवं स्वर कोकिला मीना राणा की आवाज से सजे गीत स्वानी मुखड़ी का हुआ लोकार्पण। गढ़वाल महासभा के देहरादून रोड स्तिथ कार्यालय में माहेश्वरी फिल्म्स के बैनर तले गढ़वाली फीचर फिल्म गढ़ गौरव के गीत "स्वानी मुखडी" एवं महा शिवरात्रि पर्व पर आधारित गीत "बने दयुं शिवाला" का लोकार्पण किया गया।लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी, माहेश्वरी फिल्म के निर्माता निर्देशक अशोक चौहान आशु, समाजसेवी सोहन उनियाल,पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। माहेश्वरी फिल्म्स के निर्देशक अशोक चौहान आशु ने बताया कि स्वानी मुखड़ी गीत को उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक मंगलेश डंगवाल एवं स्वर कोकिला मीना राणा ने अपना स्वर दिया है। फिल्म में अभिनेता का किरदार लोक कलाकार विजय भारती, गब्बर गुसाईं एवं रिचा पर्छा ने किया है जबकि संगीत संजय कुमोला, कैमरा मैन बबलू जंगली, सकलनकर्ता मोहित कुमार एवं निर्माता प्रकाश कोठारी द्वारा निर्मित गीत विक्रम कपूरवान के द्वारा लिखे गए है।गढ़वाली एलबम बने दयू शिवाला का गीत एवं स्वर लोक गायक गौतम पंवार के द्वारा दिया गया है।जिसका संगीत मोती साह एवं निर्मात्री शोभा चौहान,प्रकाश कोठारी एवं निर्देशन अशोक चौहान ने किया है।इस मौके पर महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि लोक गीत,संगीत का प्रदेश की संस्कृति के संरक्षण में योगदान अतुलनीय है,आवश्यकता है कि हम सब लोग मिलकर सामूहिक रूप से संस्कृति के संरक्षण हेतु अपना योगदान प्रदान करें। इस अवसर पर महासभा के प्रदेश महामंत्री उत्तम सिंह का असवाल,अभिनेता पुरुषोत्तम कोठारी,रणवीर सिंह, साहित्यकार सतेंद्र चौहान, रवि कुकरेती,नवीन सिंह चौहान, नवल सेमवाल,आशुतोष कुडियाल ,मनोज नेगी मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें