Halloween party ideas 2015


 ऋषिकेश;

उत्तम सिंह


एम्स,ऋषिकेश से निष्कासित कर्मचारियों का शुक्रवार को क्रमिक अनशन छठवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान एम्स प्रशासन का पुतला फूँका । इस दौरान उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच एवं  उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति  ने अपना समर्थन दिया। वही उत्तराखंड  राज्य आन्दोलनकारी ने  आठ मार्च को एम्स प्रशासन के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकालेगा । वहीं धरने पर बैठे वक्ताओं ने कहा कि एम्स निदेशक की हठधर्मिता से आज स्थानीय युवाओं को बाहर किया जा रहा है । चेहतों को नौकरी एवं नौकरी के नाम पर पैसो का खेल चल रहा है ।वह  युवाओं बेरोजगार  के साथ अन्याय है । क्रमिक अनशन पर रामेश्वरी चौहान, मुन्नी ध्यानी,अंजू गैरोला, देवकी बरौली,जसोदा नेगी,सुशीला पोखरियाल, रोशनी बडोनी सुरति भण्डारी, शकुंतला, सतेश्वरी,मनोहरी,जयंती नेगी बैठे। इस मौके पर दीपक रयाल,वेद प्रकाश, डी.एस.गुसांई, जय सिंह रावत,सतीश पुरी,मनोज बिष्ट, भवानी रावत,वीरेंद्र नेगी ,कमल देव,इन्द्र सिंह,कमला नेगी ,शीला नेगी ,जयंती नेगी,अनीता भण्डारी, मोनिका शर्मा, उर्मिला डबराल ,जया डोभाल ,प्रेमा नेगी आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.