एयर वाईस मार्शल , आर जी के कपूर, ने दिया बयान, अभिनंदन की वापसी हो गयी है। हमने नही पूछा कि क्यों देरी हुई, हमे खुशी है कि अभिनन्दन वापिस संदेश लौट आये है।
विंग कमांडर को अब चेकिंग के लिये अस्पताल ले जाया जाएगा।
जहां उनके शरीर पर पड़े हुए तनाव और शारीरिक नुकसान की जांच हो पाएगी। लगभग 60 घंटे बाद हमारा जाबांज़ पॉयलट अभिनन्दन वापिस आ गया है।
एक टिप्पणी भेजें