रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनेरा स्टेडियम में राज्य स्तरीय महिला ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आशीष चौहान व वशिष्ट पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उत्साहवर्धन किया व फुटबॉल में किक मारकर मैच का उद्घाटन किया गया।
खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड फुटबॉल संघ व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय महिला ओपन फुटबॉल चैम्यिनशिप में प्रदेश के प्रदेश के विभिन्न जनपद की टीमें प्रतिभाग कर रही है।
बुधवार को उद्घाटन मैच उत्तरकाशी व बागेश्वर के बीच खेला गया जिसमें उत्तरकाषी ने बागेश्वर को 3-0 से पराजित किया।
उत्तरकाशी की ओर से मनीषा ने दो गोल व दीपिका बहुगुणा ने एक गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। प्रतियोगिता में उत्तरकाशी,देहरादून, पौड़ी, कोटद्वार, बागेश्वर,चम्पावत,उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़,
रामनगर, हल्द्वानी की टीमें प्रतिभाग कर रही है।
मैच उद्घाटन कार्यक्रम से पूर्व स्वीप कार्यक्रम के सभी खिलाड़ियों, विद्यार्थियों मौजूद जनता द्वारा मानव श्रंखला बनाकर बोट दो लिखकर जिला निर्वाचन अधिकारी डा. चौहान ने शत-प्रतिशत मतदान कर मजबूत लोकतंत्र में सहभागिता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर/क्रिडाधिकारी आकाश जोशी,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी वीरेन्द्र पुरी, उप क्रिडाधिकारी निधि बिंजोला, निर्मला पंत आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें