ऋषिकेश;
एम्स ऋषिकेश से निष्कासित कर्मियों का 18 वे दिन भी धरना जारी रहा । जिसमें 18 वे दिन क्रमिक अनशन दीपक गुसाई,मनोज बिष्ट, सुनील खण्डूरी बैठे । इस दौरान धरने स्थल पर पहुंचे नगर निगम ऋषिकेश के पार्षदो एवं ऋषिकेश पीजी कालेज के छात्रों ने भी अपना समर्थन दिया । एम्स से बाहर हुये कर्मचारी अमित बलोनी ने कहा कि सालो से एम्स मे कार्य करने बाद आज एम्स प्रशासन ने हमें बाहर का रास्ता दिखाया । आज हमारे परिवार गुजर बसर चलाना मुश्किल हो गया है । अगर एम्स प्रशासन जल्द हमारी माँगे ना मानी तो हम परिवार सहित धरने बैठने को मजबूर हो जायेगे । किसी भी अप्रिय घटना होने पर सम्पूर्ण जिम्मेदारी एम्स प्रशासन की होगी । इस दौरान धरने पर पूर्व कर्मचारी दीपक रयाल,मोनिका, सोनू,शिवा सिंह, विकास रावत,गोर्वधन बलोनी,अमित बलोनी बैठे रहे । इस दौरान राज्य आन्दोलकारी, भाजपा,काँग्रेस ,यूकेडी, युवा बेरोजगार संघ,राईट टू हेल्थ,नगर निगम ऋषिकेश पार्षदों एव पीजी कालेज,ऋषिकेश के छात्रो ने अपना समर्थन दिया ।
एक टिप्पणी भेजें