Halloween party ideas 2015

 ऋषिकेश  :


मैत्रीय योगशाला के शुक्रवार को छिददरवाला मे विधित रूप से पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हो गया है । इस अवसर पहुंचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा ने कहा कि योगशाला के खुलने से  ग्रामीणो को लाभ पहुँचेगा । वही समाजिक कार्यकर्त्ता शोबन सिंह कैन्तुरा ने कहा  मैत्रीये योगशाला के प्रयास सराहनीय की । मैत्रीय योगशाला की संचालिका जमुना रावत ने कहा हमारा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को प्रेरित करना है ।  इस मौके पर सत्व योग पीठ के संचालक सत्य सिंह कपरूवाण ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमला नैथानी,दिनेश नैथानी,समा पंवार , सन्दीप नेगी,अनीता पंवार,रामा मल्ल,आरती शाही,आशीष बगियाल ,गौरव रावत, राम बिष्ट  आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.