Halloween party ideas 2015

डोईवाला;
विगत 26 मार्च को डोईवाला क्षेत्र में सनसनीखेज हत्या की जांच के बाद , संदिग्ध आरोपियों के स्केच जारी कर दिये गए है।

 दिनांक 26.03.19 को वादी श्री तेजेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय गुरु चरण सिंह निवासी जीवनवाला डोईवाला देहरादून द्वारा थाना हाजा पर एक तहरीर के द्वारा अज्ञात चोर द्वारा वादी के ससुर मलकीत सिंह के घर में घुसकर घर में रखे कीमती सामान ज्वेलरी नगदी चोरी कर मलकीत सिंह की हत्या कर फरार हो जाने संबंधी दाखिल किया |

दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 82/19 धारा 302/380/457 आईपीसी पंजीकृत किया गया, मुकदमा उपरोक्त में अब तक की विवेचना, पूछताछ, सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर
निम्न व्यक्तियों के उक्त प्रकरण में होने की संभावना है, जो संदिग्ध हैं |
जिनके स्कैच निम्न है |



 कृपया अपने थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत उक्त हूलिए के संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश कर लाभप्रद सूचना से थाना डोईवाला को निम्न टेलिफोन नंबर अवगत कराने की कृपा करें|
1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला - 9411 112818
2-  एसओजी प्रभारी जनपद देहरादून - 9411112963
3- वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली डोईवाला - 7060477263
4- कोतवाली डोईवाला -0135-2716230

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.