हरिद्वार;
रागिब नसीम
रामधाम कॉलोनी में लगे अवैध खोखे हटाने के लिए सिडकुल प्रशासन ने खोखाधारकों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में दो दिन का समय उनको खोखे हटाने को दिया गया है। खोखाधारकों में खोखे हटाने को लेकर खलबली मच गई है। सन्नी कुमार, राहुल कुमार, मनफूल सिंह, देशराज आदि खोखे संचालकों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से वह खोखे में दुकान चलाकर अपने परिवार का लालन पालन कर रहे हैं। अगर उनके खोखे हटाए गए तो उनके परिवार पर भूखे मरने की स्थिति खड़ी हो जाएगी। दुकानदारों का कहना है कि उनके खोखे रोड से हटकर लगे हुए हैं। हाईवे पर किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं होता है। प्रशासन द्वारा खोखे हटाए जाते तो वह बेरोजगार हो जाएंगे। कहा कि उन्होंने ऊर्जा निगम से स्थाई एवं अस्थाई कनेक्शन भी लिए हुए हैं। उधर सिडकुल प्रशासन ने नोटिस भेजने को रूटीन कार्रवाई बताया है। सिडकुल क्षेत्रीय प्रबंधक गणेश रावत का कहना है कि तीन माह पूर्व ही बेरियर नम्बर छह, राजा बिस्कुट, शिवालिक नगर रोड, रामधाम, गंगानगरी सहित अन्य कई स्थानों से अवैध कब्जे हटाये थे। लेकिन उसके बाद भी दोबारा खोखे लगाए जा रहे है
रागिब नसीम
रामधाम कॉलोनी में लगे अवैध खोखे हटाने के लिए सिडकुल प्रशासन ने खोखाधारकों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में दो दिन का समय उनको खोखे हटाने को दिया गया है। खोखाधारकों में खोखे हटाने को लेकर खलबली मच गई है। सन्नी कुमार, राहुल कुमार, मनफूल सिंह, देशराज आदि खोखे संचालकों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से वह खोखे में दुकान चलाकर अपने परिवार का लालन पालन कर रहे हैं। अगर उनके खोखे हटाए गए तो उनके परिवार पर भूखे मरने की स्थिति खड़ी हो जाएगी। दुकानदारों का कहना है कि उनके खोखे रोड से हटकर लगे हुए हैं। हाईवे पर किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं होता है। प्रशासन द्वारा खोखे हटाए जाते तो वह बेरोजगार हो जाएंगे। कहा कि उन्होंने ऊर्जा निगम से स्थाई एवं अस्थाई कनेक्शन भी लिए हुए हैं। उधर सिडकुल प्रशासन ने नोटिस भेजने को रूटीन कार्रवाई बताया है। सिडकुल क्षेत्रीय प्रबंधक गणेश रावत का कहना है कि तीन माह पूर्व ही बेरियर नम्बर छह, राजा बिस्कुट, शिवालिक नगर रोड, रामधाम, गंगानगरी सहित अन्य कई स्थानों से अवैध कब्जे हटाये थे। लेकिन उसके बाद भी दोबारा खोखे लगाए जा रहे है
एक टिप्पणी भेजें