Halloween party ideas 2015



रुड़की;



गंगनहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से छह लाख रुपए की रकम बरामद की गयी है। कार विधुत विभाग के जेई की है और जेई ने रकम को विधुत उपभोक्ताओं से जमा बिल की राशि बताया है।

हरिद्वार एसएसपी जनमेजय खंडूरी के आदेश पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने पूरे जिले में चेकिंग अभियान चालाया। गंगनहर कोतवाली पुलिस द्वारा एसएसआई रणजीत तोमर के नेतृत्व में सालियर में चेकिंग अभियान चलाया। जब पुलिस चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

तब पुहाना में तैनात यूपीसीएल के अवर अभियंता संजीव कुमार कार लेकर वहां से गुजरे। पुलिस ने कार खुलवाकर चेकिंग की तो। उसमें से छह लाख रुपये बरामद हुए।

पुलिस ने रकम के बारे में जानकारी ली तो अवर अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि डेढ़ लाख रुपया आज उपभोक्ता बिलो की धनराशि है जबकि साढ़े चार लाख की धनराशि पहले से ही उपभोक्ताओं के बिलों की है।

वहीँ बरामद रकम के बारे में सीओ रुड़की चन्दन सिंह बिष्ट और इनकम टैक्स अधिकारी एके सिंह के नेतृत्व में जांच की गई। फिलहाल पुलिस द्वारा रकम मालखाने में जमा कर दिया और मामले की जांच आयकर विभाग द्वारा की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजीव ममगई विनय मोहन द्विवेदी, नवीन नौटियाल, विनोद भट्ट,सन्दीप, संजय, सुखवीर, अमर सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.