Halloween party ideas 2015

      ऋषिकेश :
उत्तम सिंह


छिददरवाला मे ओणेश्वर महादेव मन्दिर मे  महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दिन भर  श्रद्धालुओं की जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना  के लिये लम्बी -लम्बी लाईन लगी रही । महाशिवरात्रि के मौके पर ओणेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर लगने वाले मेले मे दूर दराज से लोग पहुंचे ।लोगों ने मेले मे खूब खरीदारी की । मेले मे लोगों  नेपाली व्यंजन का लुप्त उठाया। वही गढवाल की संस्कृति  देखने को मिली । जहां पर  ढोल की थाप पर ओणेश्वर महादेव अपने पश्वा पर अवतरित हुये । भक्तों ने   पश्वा से आर्शीवाद लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.