Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश:




                        अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के रेडियोलॉजी विभाग के (पोस्ट डोक्टोरल सर्टिफिकेट कोर्स) पीडीसीसी प्रशिक्षु डा.खनक कुमार नांदोलिया व डा.प्रियंका गुप्ता ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली में आयोजित दिल्ली इमेजिंग अपडेट -2019 कांफ्रेंस में प्रतिभाग किया। इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में एम्स के प्रशिक्षु अव्वल रहे। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि एम्स ऋषिकेश अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़े,इसके प्रयास सततरूप से जारी हैं। संस्थान विभिन्न विषयों में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहा है। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने नबताया कि इसके लिए प्रोत्साहन के तौर पर पांच करोड़ की धनराशि निर्धागरित की गई है। एम्स की डीन प्रो.सुरेखा किशोर ने बताया कि संस्थान के पीडीसीसी प्रशिक्षुओं ने दिल्ली इमेजिंग अपडेट-2019 कांफ्रेंस में अपने शोधपत्रों की मौखिक प्रस्तुति दी। ओरल प्रजेंटेशन में डा.खनक ने मस्तिष्क की नसों पर दबाव का असर व उसकी जांच (इमेजिंग ऑफ न्यूरो वास्क्यूलर कंप्रेशन सिंड्रोम) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उनका दूसरा शोध पत्र मेरुदंड स्पाइन की विभिन्न ट्यूमर पर आधारित था। जबकि डा.प्रियंका ने अपने शोध पत्र कंधे के जोड़ के दर्द से पीड़ित मरीजों की समस्या के निदान में अल्ट्रासाउंड व एमआरआई की भूमिका पर आधारित था। इस अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में दोनों प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्थान में प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सब डीन डा.कुमार सतीश रवि आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.