ऋषिकेश;
आज एम्स निष्कासित संघर्ष मोर्चा का धरना नोवे दिन भी जारी रहा। कर्मचारी द्वारा आयोजित धरना कार्यक्रम में उपस्थित उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारी , उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड बेरोजगार संघ एवम अनेक संगठन और शहर के कई संगठनों द्वारा द्वारा धरना स्थल पर आकर निष्कासित कर्मचारियों को अपना पूर्ण समर्थन दिया आज धरना स्थल पर ऋषिकेश नगर निगम की महापौर श्रीमती अनिता ममगाई ने धरना स्थल पर आकर निष्कासित कर्मचारियों को अपना पूर्ण समर्थन दिया। उन्होंने कहा जिस उद्देश्य हमने राज्य की लड़ाई लड़ी थी उस सपने को साकार होना बाकी है स्थानीय नागरिकों के हक हकूकों के साथ किसी को भी छेड़छाड़ नही करना दिया जाएगा, स्थानीय बेरोजगार एवम एम्स निष्कासित कर्मचारियों को उनके हक को दिलाने में अगर पद तक कि चिंता नही की जाएगी आन्दोलनरीयो को मेरा पूर्ण समर्थन रहेगा। यहां पर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है सुनाई पड़ रहा है हमने सोचा था हमें हमारे राज्य में हर सुविधा मिलेगी हमारा सुंदर राज्य होगा जिसमें कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहेगा लेकिन आज ऋषिकेश में इतना बड़ा उद्योग के रूप में स्थापित एम्स जिसने हमारे कई स्थानीय बच्चे रोजगार पाकर अपनी सेवाएं दे रहे थे आज उन बच्चों को एम्स से निष्कासित कर दिया गया है 2002 में एम्स का उद्घाटन हुआ था जिस समय स्वास्थ्य मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद जी यहां पर उद्घाटन में आए थे और उन्होंने यहां पर घोषणा करी थी कि यहां पर 70% उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा लेकिन आज ठीक इसके विपरीत यहां 2% युवा ही रोजगार पा रहे हैं अन्य प्रदेशों से लाकर यहां पर भरा जा रहा है । हमारे स्थानीय बच्चे बेरोजगार घूम रहे हैं और एम्स से स्थानीय कर्मचारियों को निष्कासित किया जा रहा है लेकिन आज आप देख रहे हैं पहाड़ का पहाड़ खाली हो गया पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी समाप्त हो गया है हमारे पहाड़ के युवा मजबूरी में अपना उत्तराखंड पर छोड़ कर छोड़ कर अन्य प्रदेशों में नौकरी कर रहे हैं बड़ा दुर्भाग्य है जिस राज्य के लिए हमारे शहीदों ने बलिदान दिया ।
हमारी मात्रशक्ति मसूरी में हंसा धनयी बेलमती चौहान ने अपनी कुर्बानी दी शहीदों की कृपा से हमें राज्य प्राप्त हुआ लेकिन आज2 हमें अपने ही प्रदेश में बराबर अपनी मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है हमारे कई वक्ताओं ने इस पर रोज रोष व्यक्त किया आज इस धरने का आठवां दिन पूर्ण हो चुका है लेकिन हमारे क्षेत्र के विधायक विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अभी तक निष्कासित कर्मचारियों को कर्मचारियों का हालचाल जानने धरना स्थल पर धरना स्थल पर नहीं पहुंचे क्षेत्र के विधायक उत्तराखंड आज भी है तथा जानकारी भी है उनको राज्य की पीड़ा भी होनी चाहिए आन्दोलन मंच के सलाहकार विक्रम भंडारी ने कहा जब तक सभी निष्कासित कर्मचारियों को एम्स में पुनः बहाल नहीं कर दिया जाता 70% का जिओ जारी नहीं हो जाता तब तक हमारे सभी निष्कासित कर्मचारियों को हमारा पूर्ण समर्थन रहेगा । राज्य सरकार से मांग करी जल्द सभी निष्कासित कर्मचारियों को बहाल नहीं कर दिया जाता तब तक यह धरना जारी रहेगा इसी परिपेक्ष में दिनांक 8 मार्च को हमारे सभी संगठन जिसमें उत्तराखंड राज्य आंदोलन मंच उत्तराखंड संघर्ष समिति।राइट टू हेल्थ, बेरोजगार संघ अटल सेना विशाल रैली में अपना पूर्ण समर्थन देंगे और रैली में भागीदारी निभाएंगे।क्रमिक अनशन में बैठने वालों में दीपक गुसाईं सुनील खंडूरी जीआर उनियाल समर्थन में सांसद प्रतिनिधि संजीव चौहान ,बेरोजगार संघ सलाहकार नवीन शर्मा ,शान्ति तड़ियाल जिलाध्यक्ष उक्रांद ,राइट टू हेल्थ सदस्य अरविंद हटवाल ,दीपक रयाल,कमला नेगी राज्य आंदोलनकारी विक्रम सिंह भंडारी सलाहकार राज्य आंदोलनकारी मंच ,आनंद सिंह तड़ियाल राज्य आंदोलनकारी यशवंत सिंह भंडारी कृष्ण केशव शर्मा प्रेमा नेगी आंदोलनकारी मनोज बिष्ट गोवर्ध बलोनी भुमेश्वर भूमि बहादुर सिंह मुनेंद्र प्रताप मिलन कुलदीप ममगाई कुसुम जोशी राजेंद्र जोशी आदि।55
एक टिप्पणी भेजें