Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:


संपूर्ण भारतवर्ष में सभी विधानसभाओं में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया उसी क्रम में जिला देहरादून के सभी विधानसभाओं चकराता सहसपुर विकासनगर,डोईवाला, ऋषिकेश में भी उत्साह और जोश के साथ भाजपा युवा मोर्चा जिला  अध्यक्ष विपुल  मंदोली के नेतृत्व में बाइक रैली का आयोजन किया गया

डोईवाला में लच्छिवाला पुल पर भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटे और वहां से भाजपा का झंडा लहराते हुए भारत की जय  का नारा लगाते हुए लच्छीवाला डोईवाला, भनियावला, जोलीग्रांट,   रानीपोखरी होते हुए लॉ यूनिवर्सिटी के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे ।

 इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष  विपुल मंदोली ने कहा कि युवाओं में जोश है और युवा नरेंद्र मोदी की सरकार दोबारा बनवाने को कृतसंकल्प है उन्होंने कहा कि जो घटनाक्रम है,आज पाकिस्तान घुटनों के बल पर भारत सरकार से बात करना चाहता है

यह मोदी जी की कार्यशैली और कूटनीति का ही परिणाम है बाइक रैली में जिला मंत्री दिनेश सजवाण, जिला उपाध्यक्ष नवीन चौधरी मंडल अध्यक्ष सरवन  प्रधान जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, रोहित छेत्री, त्रिलोक रावत जीवन प्रकाश जोशी, आशा कोठारी , लछिराम लोधी ,पंकज शर्मा, किशन नेगी, मनीष नेगी मंदीप बाजाज,पूनम चौधरी, उषा कोठारी, चंद्रकला ध्यानी, ललित पंत सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व युवा शामिल थे

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.