थाकालसी पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बरामद की गयी ,गुलदार की खाल
आज दिनाक 02-03-19 को थाना कालसी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतू चेकिंग की जा रही थी। दौराने चैकिंग तुनिया तिराहे पर पुलिस टीम द्वारा एक ऑल्टो वाहन को रुकने का इशारा किया, जो पुलिस को अपनी ओर आता देख वाहन को भगाने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेर घोट कर रोका गया। वाहन में बैठे 02 व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम 1- विवेक पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम बमानवाला हरिपुर, थाना कालसी, जनपद देहरादून 2 -खजान सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी ग्राम रुपऊ थाना कालसी, जनपद देहरादून, बताया तथा पुलिस टीम को देखकर भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। वाहन की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से गुलदार (लेपर्ड) की खाल बरामद की गयी। बरामद खाल के संबंध में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कालसी पर धारा 9/48/49/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 व धारा 429 भा0द0वी के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बरामद खाल के सम्बन्ध में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा भी उक्त खाल के गुलदार (लेपर्ड) के होने की पुष्टि की गयी है।
अभियुक्तगण का नाम और पता इस प्रकार है --
1 विवेक पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम बमानवाला, हरिपुर थाना कलसी, जनपद देहरादून।
2 -खजान सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी ग्राम रुपऊ, थाना कालसी, जनपद देहरादून।
बरामद माल का विवरण
1- गुलदार की खाल - 01
2- घटना मे प्रयुक्त वाहन आल्टो न0 UA07P-5293
पुलिस टीम में शामिल रहे
1- श्री विपिन बहुगुणा, थानाध्यक्ष कालसी
2- उ0नि0 संदीप पंवार
3- का0 मुकेश भट्ट
4- का0 पवन सिंह बिष्ट
5- का0 देवेन्द्र चपराना, थाना कालसी
आज दिनाक 02-03-19 को थाना कालसी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतू चेकिंग की जा रही थी। दौराने चैकिंग तुनिया तिराहे पर पुलिस टीम द्वारा एक ऑल्टो वाहन को रुकने का इशारा किया, जो पुलिस को अपनी ओर आता देख वाहन को भगाने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेर घोट कर रोका गया। वाहन में बैठे 02 व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम 1- विवेक पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम बमानवाला हरिपुर, थाना कालसी, जनपद देहरादून 2 -खजान सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी ग्राम रुपऊ थाना कालसी, जनपद देहरादून, बताया तथा पुलिस टीम को देखकर भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। वाहन की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से गुलदार (लेपर्ड) की खाल बरामद की गयी। बरामद खाल के संबंध में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कालसी पर धारा 9/48/49/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 व धारा 429 भा0द0वी के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बरामद खाल के सम्बन्ध में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा भी उक्त खाल के गुलदार (लेपर्ड) के होने की पुष्टि की गयी है।
अभियुक्तगण का नाम और पता इस प्रकार है --
1 विवेक पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम बमानवाला, हरिपुर थाना कलसी, जनपद देहरादून।
2 -खजान सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी ग्राम रुपऊ, थाना कालसी, जनपद देहरादून।
बरामद माल का विवरण
1- गुलदार की खाल - 01
2- घटना मे प्रयुक्त वाहन आल्टो न0 UA07P-5293
पुलिस टीम में शामिल रहे
1- श्री विपिन बहुगुणा, थानाध्यक्ष कालसी
2- उ0नि0 संदीप पंवार
3- का0 मुकेश भट्ट
4- का0 पवन सिंह बिष्ट
5- का0 देवेन्द्र चपराना, थाना कालसी
एक टिप्पणी भेजें