ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
भारतीय जनता पार्टी श्यामपुर मण्डल कार्यकर्ताओं ने विजय संकल्प बाइक रैली का आयोजन किया गया। मंडल के युवा मोर्चा जिला महामंत्री संजीव चौहान रैली संयोजक विकास सेमवाल मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अमन कुकरेती के नेतृत्व में आयोजित बाइक रैली को मंडल अध्यक्ष प्रदीप धस्माना ने झंडा दिखा कर रवाना किया। जिसमे कार्यकर्ताओ सहित बड़ी संख्या में सम्मलित हुए। बाईक रैली रायवाला मुख्य बाज़ार से प्रारम्भ हुई और छिददरवाला, खैरी खुर्द,गढ़ी मयचक, श्यामपुर, गुमानीवाला होते हुए मंशादेवी फटक पर समाप्त हुई। रैली के अंत मे सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया की 2019 में भरतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाना है। ताकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः केंद्र में देश की बागडोर देश का नेतृत्व करें। बाईक रैली प्रतिभाग करने वालो में प्रदीप धस्माना, सुदेश कंडवाल, संजीव चौहान, हरपाल राणा, बिजेंद्र रमोला, वीरेंद्र मोघा, राजीव गुप्ता,राम रतन रतूड़ी, सतपाल राणा, विजेंदर राणा, जगदीश रावत,सत्यपाल सैनी, राजेश जुगलान, गणेश रावत, राम क्षेत्री, प्रशांत चमोली, नैन सिंह, अनुराग गर्ग, हरि सिंह, योगेश पाल, महेंद्र रावत, विजय बिष्ट, अमन कुकरेती, मान सिंह कलुडा, हरीश रतूड़ी, मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें