देहरादून;
भारतीय सैन्य अकादमी परिसर में चार आतंकवादियों के घुसे होने की खबर मिलते ही एसपी सिटी ने टीम के साथ आईएमए के अन्दर व बाहर मोर्चा संभाला और लगभग एक घंटे की गोलीबारी में चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया और एक घायल सेना अफसर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। तडके हुई यह मुठभेड़ पुलिस अफसरों को चौकन्ना रखने के लिए मॉक ड्रिल के सहारे कराई गई जिसका खुलासा बाद में किया गया।
जनपद देहरादून में कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थान, स्कूल, कॉलेज आदि स्थित है तथा जनपद देहरादून पर्यटन की दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण स्थल है। दुनिया भर में हो रही आतंकवादी गतिविधियों के दृष्टिगत जनपद को आतंकी गतिविधियों से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आर्मी तथा जनपद पुलिस द्वारा समन्वय स्थापित कर संयुक्त रुप से आज प्रात: आई०एम०ए० देहरादून में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
मॉक ड्रिल के तहत सुबह लगभग 6.3० बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को सूचना प्राप्त हुई की चार संधिक्त व्यक्ति आई०एम०ए० के टोंस सेक्टर के आउट पोस्ट के पास से आई०एम०ए० परिसर में घुस गये है, तथा उनके द्वारा आई०एम०ए० परिसर में फायरिंग की जा रही है।
उक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती स्वेता चौबे को ऑपरेशनल कमांडर तथा क्षेत्राधिकारी लाइन श्रीमती जया बलूनी को इंसिडेंट कमांडर बनाते हुए समस्त पुलिस तंत्र को अलर्ट किया गया। पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्रसारित की गयी तथा वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए कोतवाली कैन्ट, थाना प्रेमनगर, व चौकी पण्डितवाडी प्रभारियो को मौके पर पहुँचने के निर्देश दिए गए। उक्त सूचना पर ऑपरेशनल कमाण्डर द्वारा एटीएस टीम को आई०एम०ए० के आसपास, जहाँ आतंकवादियो के छिपे होने की खबर थी, को नक्शे के द्वारा ब्रीफिंग कर पूरे क्षेत्र की घेराबन्दी के बारे में निर्देशित किया गया। इसके साथ-साथ पुलिस लाइन देहरादून को बम डिस्पोसल स्क्वार्ड, डॉग स्क्वार्ड, रिजर्व पुलिस बल, पीएसी, रिजर्व एटीएस टीम को मय असलहों के साथ तत्काल मौके पर पहुँचने के निर्देश दिए गए।
घटना की सूचना कंट्रोल रूम से प्रसारित होने के 12 – 15 मिनट के अंदर एसपी सिटी व पुलिस बल मौके पर पहुंचे। आई०एम०ए० के अन्दर ही एक कन्ट्रोल रुम बनाया गया, जिसकी कमान आर०आई० रेडियो को सौंपी गयी। एसपी सिटी ने कमान अपने हाथों में संभाली और कार्यवाही करते हुए आई०एम०ए० से निकलने वाले व बाहरी क्षेत्र के पूर्ण यातायात को डायवर्ट कराया गया। एसपी सिटी ने एटीएस टीम को ब्रीफ करते हुए तथा आई०एम०ए० की क्यू०आर०टी० टीम के साथ समनव्य स्थापित करते हुए ऑपरेशन कि कमान संभाली गयी। जिस पर आई०एम०ए० से स्थापित पुलिस कन्ट्रोल को सूचना मिली कि उक्त संधिक्त आतंकवादियों द्वारा पंडितवाड़ी की ओर स्थित चेक पोस्ट में तैनात सिपाही को गोलीबारी में घायल कर आई०एम०ए० के जैंटलमैन कैडेट मैस में घुस कर गोलीबारी की जा रही है।उक्त सूचना पर ए०टी०एस० टीम तथा आर्मी की क्यू०आर०टी० टीम द्वारा मेस की चारों ओर से घेराबंदी कर उसमें प्रवेश किया गया, लगभग एक घंटे तक चली मुठभेड़ में एटीएस तथा क्यू०आर०टी० टीम द्वारा चारों आतंकवादियों को पकड़ा गया। उक्त पूरे ऑपरेशन में चार आतंकवादियो को पुलिस द्वारा पकड़ा गया।
साथ ही ऑपरेशन के दौरान आर्मी का एक जवान घायल हुआ, घायल जवानों को तत्काल उपचार हेतु मिलट्री अस्पताल के लिए रवाना किया गया। उक्त मॉक ड्रिल के दौरान मिलट्री हॉस्पिटल तथा सिनर्जी हॉस्पिटल को अलर्ट मोड पर रखकर किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकों की टीम को तैयारी की हालत में रखा गया था। ऑपरेशन समाप्त होने के बाद एसपी सिटी द्वारा पुलिस बल के साथ कोटला संतूर क्षेत्र की काम्बिंग करायी गयी व साथ ही बी०डी०एस० द्वारा क्षेत्र में आतंकवादियो द्वारा लगाये बम को खोज कर उसे डिफ्यूज किया गया।
एक टिप्पणी भेजें