ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से भेंट कर हरिद्वार ऋषिकेश मार्ग पर रोजाना लगने वाले जाम से राहत दिलाने की गुहार लगाई। डॉ नेगी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी रावत को ज्ञापन सौंप श्यामपुर फाटक के पास पर्याप्त पुलिसकर्मी एवं फाटक पर दोनों और बैरिकेडिंग लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आए दिन श्यामपुर एवं ऋषिकेश में पुरानी चुंगी के पास लगने वाले ट्रैफिक जाम के कारण बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों एवं मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, इसके साथ ही डॉ नेगी ने ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली शादियों में रात्रि 10:00 बजे के बाद डीजे एवं ध्वनि यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की।
एक टिप्पणी भेजें