देहरादून;
आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में भानियावाला में एक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती कुसुम सिद्धू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा ने की। बतौर मुख्य अतिथि आरुषि पोखरियाल निशंक प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना /फिल्म निर्माता एवं पुत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक सांसद प्रत्याशी हरिद्वार ने महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में जोर शोर से जुटने का आवाहन किया ।महिला मोर्चा ने आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जिसमें लोकसभा की संयोजक महिला मोर्चा श्रीमती अनुराधा वालिया ने कुसुम सिद्धू जी को आगामी स्कूटी रैली का भानियावाला एवम डोईवाला मंडल का संयोजक एवं ममता नयाल एवम पूनम चौधरी जी को सह संयोजक नियुक्त किया। महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं आरुषि पोखरियाल निशंक ने एक दूसरे के हाथ पर मेहंदी से कमल के फूल लगा कर जीत का संकल्प लिया हll
महिला मोर्चा ने आगामी चुनाव को लेकर , किस प्रकार मतदान को बढ़ाया जाए के पऔर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को तथा माननीय सांसद जी द्वारा किए गए विकास कार्यों को आम जन तक पहुंचाया जाए। बैठक में सरोज भंडारी , शैलेन्द्र कौर ,चंद्रकला ध्यानी, ममता नयाल ,संतोषी थपलियाल ,आरती लखेडा , महेश्वरी देवी, बीना पंवार,सरस्वती नेगी, ममता दुआ, मोनिका ,सुधा गुप्ता प्रभारी महिला मोर्चा अनुराधा वालिया, रुचि भट्ट ,सरोज डिमरी, सभासद प्रियंका मनवाल, सभासद संगीता डोभाल, सभासद हिमांशु राणा सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल एवं प्रकाश कोठारी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें