Halloween party ideas 2015

 गढ़प्रेमी: मनोरमा डबराल जन कल्याण समिति उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड की बदरी गाय संरक्षण हेतु उठाया गया बड़ा कदम

 समाज से मनोरमा डबराल जन कल्याण समिति द्वारा उत्तराखंड की छेत्रीय बद्री गाय जो वर्तमान मेँ जंगलों मेँ घूम रही है. उनके संरक्षण व पालन पोषण हेतु जनपद-टिहरी गढ़वाल व पौड़ी गढ़वाल के मध्य विशाल गौधाम निर्माण कार्य करने जा रही है ।जिसके लिए ग्राम गौली के निवासी जगदीश प्रसाद उनियाल  द्वारा अपने सुपुत्र स्वर्गीय संजू उनियाल के नाम पर भूमि दान की है।

 साथ ही स्थानीय ग्रामवासियों ने संस्था के पदाधिकारियों को धन्यवाद कर इस कार्य को अत्यंत प्रंशसा की है.और बताया गया की इस कार्य से छेत्र मेँ घूम रही हजारों गायों को आश्रय मिलेगा जो सड़को व जंगलों मेँ छोड़ दी जाती हैं जिसमे कई गाय जंगली जानवरो क़ा शिकार व कई दुर्घटनाग्रस्त हॊ जाती हैं गौशाला पर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती कमला डबराल  द्वारा कहा गया की सम्पूर्ण समाज को इस पुण्य कार्य के लिए संस्था क़ा सहयोग करना चाहिए और जो महानुभाव गौमाता के लिए योगदान देना चाहते हैं ।
परन्तु दें नहीं पा रहे हैं वो संस्था क़ा सहयोग कर पुण्य के भागी बन सकते हैं वहीं संस्था उपाध्यक्ष श्री राजेश डबराल ज़ी द्वारा बताया गया की संस्था क़ा उद्देश्य उत्तराखंड मेँ दो विशाल गौ धामों क़ा निर्माण करना चाहती है जिसके लिए संस्था को गढ़वाल के लिए भूमि मिल गयी है और कुमाऊँ मेँ संस्था प्रयासरत है और समाज से सहयोग चाहती है साथ ही संस्था के प्रदेश संयोजक श्री साहिल उनियाल  द्वारा बताया गया की संस्था द्वारा गौशाला संचालन हेतु उफल्डा श्रीनगर के गौरव होटल मेँ ऑफिस बनाया गया है ।

जो व्यक्ति गौधाम हेतु अपना सहयोग प्रदान करना चाहता है वह वहाँ सम्पर्क कर सकते हैं . यह गौधाम सड़क पर घूम रही गायों हेतु बनाया जाएगा। जिसमे जल्द ही कार्य प्रारम्भ किया जाएगा
 साहिल उनियाल प्रदेश संयोजक


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.