ऋषिकेश;
रानीपोखरी में स्थित चिल्ड्रन होम अकैडमी में पढ़ने वाले छात्र वासु यादव की हत्या के मामले का हुआ खुलासा, जिसमे 05 लोग गिरफ्तार किये गए ।मुख्य आरोपी को बचाने की पुलिस द्वारा की जा रही है कोशिश।
बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष का बड़ा बयान है कि बच्चों पर ही क्यों, बड़ों पर भी लगाई जाए धाराएं। आयोग मामले की पूर्ण छानबीन तक शांत नही बैठेगा।
बीती 10 मार्च,2019 को थाना रानीपोखरी द्वारा चिल्ड्रन होम अकैडमी में पढ़ने वाले एक बच्चे वासु यादव उम्र 12 वर्ष की मौत की सूचना मिली। स्कूल प्रशासन व जॉली ग्रांट अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि छात्र की मृत्यु फूड प्वाइजनिंग के चलते हुई है।
जिस पर थानाध्यक्ष रानी पोखरी पी डी भट्ट ने फूड पोइज़न के कारण मौत की रिपोर्ट लगाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई ।वही जैसे ही इसकी सूचना न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर को मिली तो रिपोर्टरो ने जाकर मौके पर छानबीन की तो पता चला कि वासु यादव की मौत फूड पोइज़निंग के चलते नहीं हुई बल्कि उसकी हत्या की गई थी। जिस पर तत्काल इसकी सूचना रिपोर्टरों द्वारा बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी को दी गई ।
तो आयोग की टीम ने अकैडमी में जाकर जांच पड़ताल की तो वहां पर पाया की अकैडमी द्वारा बच्चों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है और कई गलतियां भी अकैडमी में पाई गई। अकैडमी के लोगों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई। और बच्चों से पूछताछ करने पर आयोग की अध्यक्ष ने पाया कि बच्चे के साथ मारपीट की गई थी जिस कारण उसकी मौत हुई। आयोग की अध्यक्ष ने थानाध्यक्ष रानी पोखरी से पूरे मामले की जानकारी मांगी तो थानाध्यक्ष रानी पोखरी पी डी भट्ट द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता चलने के बाद कार्रवाई करने की बात की गई ।
वहीं जब मृतक छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें साफ तौर पर चोट के निशान शरीर पर दिखाई दिए जाने की पुष्टि डॉक्टरों द्वारा की गई है। और भारी मात्रा में शरीर से खून बह जाने के कारण बच्चे की मौत हुई है ।जिस पर थानाध्यक्ष रानी पोखरी पीडी भट्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वह दबाव के चलते अकैडमी में पढ़ने वाले 2 छात्रों को और एकेडमी के वार्डन पीटी टीचर व एक अन्य व्यक्ति को इस हत्या का दोषी पाते हुए गिरफ्तार किया ।
एकेडमी के संचालक स्टीफन सरकार के खिलाफ कोई भी कार्रवाई ना होने से पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध पाई जा रही है ।पुलिस द्वारा पहले मामले को दबाने की कोशिश की गई ।लेकिन अब पुलिस द्वारा मामले का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है ।
वहीं ऋषिकेश जौली ग्रांट अस्पताल के डॉक्टरों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं कि जौलीग्रांट अस्पताल के डॉक्टरों ने मृतक बच्चे की मौत सदिग्ध विष एवं नमोनिया के कारण प्रथम दृष्टया मृत होना दृशाया गया था। जिसका पंचायतनामा भरने के उपरान्त मृत्यु की वास्तविक जानकारी दिनांक 23.03.2019 को प्राप्त हुई ।जिसमे चिकित्सक द्वारा वासु यादव पुत्र झपपु यादव निवासी विवेकानन्द कुष्ट आश्रम दिल्ली रोड हापुड फाटक मेरठ उ0प्र0 आन्तरिक चोट के कारण आन्तरिक रक्त स्त्राव से मृत्यु होना अकिंत किया गया था।
बाल संरक्षण आयोग द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी देहरादून से इस बारे में जानकारी मांगी तो एसएसपी महोदय द्वारा विवेचना के निर्देश दिये गये ।विवेचना मे प्रकाश मे आया दिनांक 10.03.2019 रविवार को सभी बच्चे हॉस्टल से चर्च गये थे। जिसमे वासु नाम का लडका भी चर्च गया था। रास्ते मे वासु के द्वारा लेखपाल सिंह रावत की दुकान पर बिस्कुट का पैकेट चोरी कर लिया था जिसकी सूचना लेखपाल सिंह द्वारा चर्च मे जाकर वहा के सम्बन्धित स्टाफ को दी गयी ।
स्टाफ द्वारा वासु को डांटा गया तथा सभी बच्चो को बिना अनुमति के आउटपास जाने से रोकने को कहा गया ।इस पर सिनियर छात्र शुभांकर एवं लक्ष्मण जो 12 वी कक्षा के छात्र है,ने हॉस्टल आकर वासु के साथ क्रिकेट के बैट व विकेट (किल्ली) से मारपीट करनी शुरू कर दी तथा उसको मार पीटने के बाद छत मे लेजाकर ठन्डे पानी से नहलाया व गन्दा पानी पिलाया और लगातार मारपीट करते रहे। और जबरदस्ती उसको खाना भी खिलाया गया।
दोनो अभियुक्त गणों के द्वारा वासू को 01.30 pm बजे से 05.30 pm बजे शाम तक लगातार पिटाई की थी। जिसके बाद वासू को बेहोशी की हालत में स्टडी रुम मे छोड दिया था। मारपीट में प्रयुक्त बैट को पीटीआई अशोक सर की अलमारी में छिपा दिया है। तथा विकेट किल्ली को जहाँ कूड़ा जलाते है वहाँ ले जाकर किल्ली को जला दिया। उसके बाद वार्डन अजय ने स्टडी हॉल मे बच्चो की गिनती की तो वासू बेहोशी की हालत में बैठा था ।जिसको उठाने पर वासू उल्टी करने लगा। ज्यादा तबीयत बिगडने के कारण स्कूल स्टाफ के द्वारा वासू को अपने स्कूल के वाहन से HIHT अस्तपताल जौलीग्राण्ट ले जाया गया। जौलीग्राण्ट अस्पताल में चिकित्सको के द्वारा वासू को मृत घोषित कर दिया गया था। पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है अभियुक्तों की पहचान 1- शुभांकर पुत्र गंगाधर निवासी एमडीडीए कालोनी डालनवाला देहरादून उम्र 19 वर्ष हाल निवासी चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून । 2- लक्ष्मण पुत्र मदन राय नि0 परमानन्द भटिडा पंजाब उम्र 19 वर्ष हाल निवासी चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून को अपराध घटित करने के जुर्म मे गिरप्तार किया गया तथा अभियुक्त 3- प्रवीन मैसी पुत्र जगतसिंह मैसी निवासी बुँआखाल पौढी गढवाल हाल निवासी हाल निवासी चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून उम्र 51 वर्ष (मैनेजर) 4-अशोक सोलोमन पुत्र सोनाराम नि0 परमानन्द भटिडा पंजाब हाल निवासी चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून पी0टी0आई0अध्यापक हाल निवासी चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष नि0 उपरोक्त 5- अजय कुमार पुत्र आसीम कुमार निवासी उपरोक्त उम्र 58 वर्ष (वार्डन) नि0 हाल निवासी चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून को घटना के साक्ष्य एंव सूचना छिपाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त क्रिकेट का बैट व विकेट किल्ली की अधजली लकडी व राख को बरामद कर कब्जे में पुलिस ले लिया वहीं एकेडमी के संचालक स्टीफन सरकार के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जिससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे है।
सवाल उठते है कि
रानीपोखरी में स्थित चिल्ड्रन होम अकैडमी में पढ़ने वाले छात्र वासु यादव की हत्या के मामले का हुआ खुलासा, जिसमे 05 लोग गिरफ्तार किये गए ।मुख्य आरोपी को बचाने की पुलिस द्वारा की जा रही है कोशिश।
बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष का बड़ा बयान है कि बच्चों पर ही क्यों, बड़ों पर भी लगाई जाए धाराएं। आयोग मामले की पूर्ण छानबीन तक शांत नही बैठेगा।
बीती 10 मार्च,2019 को थाना रानीपोखरी द्वारा चिल्ड्रन होम अकैडमी में पढ़ने वाले एक बच्चे वासु यादव उम्र 12 वर्ष की मौत की सूचना मिली। स्कूल प्रशासन व जॉली ग्रांट अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि छात्र की मृत्यु फूड प्वाइजनिंग के चलते हुई है।
जिस पर थानाध्यक्ष रानी पोखरी पी डी भट्ट ने फूड पोइज़न के कारण मौत की रिपोर्ट लगाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई ।वही जैसे ही इसकी सूचना न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर को मिली तो रिपोर्टरो ने जाकर मौके पर छानबीन की तो पता चला कि वासु यादव की मौत फूड पोइज़निंग के चलते नहीं हुई बल्कि उसकी हत्या की गई थी। जिस पर तत्काल इसकी सूचना रिपोर्टरों द्वारा बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी को दी गई ।
तो आयोग की टीम ने अकैडमी में जाकर जांच पड़ताल की तो वहां पर पाया की अकैडमी द्वारा बच्चों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है और कई गलतियां भी अकैडमी में पाई गई। अकैडमी के लोगों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई। और बच्चों से पूछताछ करने पर आयोग की अध्यक्ष ने पाया कि बच्चे के साथ मारपीट की गई थी जिस कारण उसकी मौत हुई। आयोग की अध्यक्ष ने थानाध्यक्ष रानी पोखरी से पूरे मामले की जानकारी मांगी तो थानाध्यक्ष रानी पोखरी पी डी भट्ट द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता चलने के बाद कार्रवाई करने की बात की गई ।
वहीं जब मृतक छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें साफ तौर पर चोट के निशान शरीर पर दिखाई दिए जाने की पुष्टि डॉक्टरों द्वारा की गई है। और भारी मात्रा में शरीर से खून बह जाने के कारण बच्चे की मौत हुई है ।जिस पर थानाध्यक्ष रानी पोखरी पीडी भट्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वह दबाव के चलते अकैडमी में पढ़ने वाले 2 छात्रों को और एकेडमी के वार्डन पीटी टीचर व एक अन्य व्यक्ति को इस हत्या का दोषी पाते हुए गिरफ्तार किया ।
एकेडमी के संचालक स्टीफन सरकार के खिलाफ कोई भी कार्रवाई ना होने से पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध पाई जा रही है ।पुलिस द्वारा पहले मामले को दबाने की कोशिश की गई ।लेकिन अब पुलिस द्वारा मामले का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है ।
वहीं ऋषिकेश जौली ग्रांट अस्पताल के डॉक्टरों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं कि जौलीग्रांट अस्पताल के डॉक्टरों ने मृतक बच्चे की मौत सदिग्ध विष एवं नमोनिया के कारण प्रथम दृष्टया मृत होना दृशाया गया था। जिसका पंचायतनामा भरने के उपरान्त मृत्यु की वास्तविक जानकारी दिनांक 23.03.2019 को प्राप्त हुई ।जिसमे चिकित्सक द्वारा वासु यादव पुत्र झपपु यादव निवासी विवेकानन्द कुष्ट आश्रम दिल्ली रोड हापुड फाटक मेरठ उ0प्र0 आन्तरिक चोट के कारण आन्तरिक रक्त स्त्राव से मृत्यु होना अकिंत किया गया था।
बाल संरक्षण आयोग द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी देहरादून से इस बारे में जानकारी मांगी तो एसएसपी महोदय द्वारा विवेचना के निर्देश दिये गये ।विवेचना मे प्रकाश मे आया दिनांक 10.03.2019 रविवार को सभी बच्चे हॉस्टल से चर्च गये थे। जिसमे वासु नाम का लडका भी चर्च गया था। रास्ते मे वासु के द्वारा लेखपाल सिंह रावत की दुकान पर बिस्कुट का पैकेट चोरी कर लिया था जिसकी सूचना लेखपाल सिंह द्वारा चर्च मे जाकर वहा के सम्बन्धित स्टाफ को दी गयी ।
स्टाफ द्वारा वासु को डांटा गया तथा सभी बच्चो को बिना अनुमति के आउटपास जाने से रोकने को कहा गया ।इस पर सिनियर छात्र शुभांकर एवं लक्ष्मण जो 12 वी कक्षा के छात्र है,ने हॉस्टल आकर वासु के साथ क्रिकेट के बैट व विकेट (किल्ली) से मारपीट करनी शुरू कर दी तथा उसको मार पीटने के बाद छत मे लेजाकर ठन्डे पानी से नहलाया व गन्दा पानी पिलाया और लगातार मारपीट करते रहे। और जबरदस्ती उसको खाना भी खिलाया गया।
दोनो अभियुक्त गणों के द्वारा वासू को 01.30 pm बजे से 05.30 pm बजे शाम तक लगातार पिटाई की थी। जिसके बाद वासू को बेहोशी की हालत में स्टडी रुम मे छोड दिया था। मारपीट में प्रयुक्त बैट को पीटीआई अशोक सर की अलमारी में छिपा दिया है। तथा विकेट किल्ली को जहाँ कूड़ा जलाते है वहाँ ले जाकर किल्ली को जला दिया। उसके बाद वार्डन अजय ने स्टडी हॉल मे बच्चो की गिनती की तो वासू बेहोशी की हालत में बैठा था ।जिसको उठाने पर वासू उल्टी करने लगा। ज्यादा तबीयत बिगडने के कारण स्कूल स्टाफ के द्वारा वासू को अपने स्कूल के वाहन से HIHT अस्तपताल जौलीग्राण्ट ले जाया गया। जौलीग्राण्ट अस्पताल में चिकित्सको के द्वारा वासू को मृत घोषित कर दिया गया था। पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है अभियुक्तों की पहचान 1- शुभांकर पुत्र गंगाधर निवासी एमडीडीए कालोनी डालनवाला देहरादून उम्र 19 वर्ष हाल निवासी चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून । 2- लक्ष्मण पुत्र मदन राय नि0 परमानन्द भटिडा पंजाब उम्र 19 वर्ष हाल निवासी चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून को अपराध घटित करने के जुर्म मे गिरप्तार किया गया तथा अभियुक्त 3- प्रवीन मैसी पुत्र जगतसिंह मैसी निवासी बुँआखाल पौढी गढवाल हाल निवासी हाल निवासी चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून उम्र 51 वर्ष (मैनेजर) 4-अशोक सोलोमन पुत्र सोनाराम नि0 परमानन्द भटिडा पंजाब हाल निवासी चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून पी0टी0आई0अध्यापक हाल निवासी चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष नि0 उपरोक्त 5- अजय कुमार पुत्र आसीम कुमार निवासी उपरोक्त उम्र 58 वर्ष (वार्डन) नि0 हाल निवासी चिल्ड्रन होम एकेडमी भोगपुर थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून को घटना के साक्ष्य एंव सूचना छिपाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त क्रिकेट का बैट व विकेट किल्ली की अधजली लकडी व राख को बरामद कर कब्जे में पुलिस ले लिया वहीं एकेडमी के संचालक स्टीफन सरकार के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जिससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे है।
सवाल उठते है कि
1- अकैडमी के संचालक व वार्डन द्वारा हत्या के मामले की गलत जानकारी देना
2- जॉली ग्रांट अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा फूड प्वाइजनिंग व नमोनिया के चलते मौत की गलत रिपोर्ट देना
3- थाना रानी पोखरी द्वारा मामले की सही जांच ना करके फ़ूड पोइज़निंग मान कर मामले को रफा-दफा करना
4- एकेडमी के प्रबंधक द्वारा वासु यादव के शव को सभी नियमों का उल्लंघन कर छात्रावास में ही दफनाना
5- हत्या में इस्तेमाल बैट को पीटीआई की अलमारी में छात्रों द्वारा रखना ऑर विकेट को जला देना।
6- मृतक छात्र के पिता को धमकी देकर कागजों पर साइन करवा लेना और पुलिस को गलत जानकारी देना व सबूत मिटाना।
एक टिप्पणी भेजें