नरेंद्र नगर;
वाचस्पति रयाल
यहां पालिका सभागार में महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जाजल इंटर कॉलेज की अध्यापिका श्रीमती सुमन गुप्ता,पी एच सी फकोट की डा० श्रुति धूलिया,क्षे०पं०स०पूनम धमांदा के अलावा 3 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित कुल 6 महिलाओं को महिला उत्थान क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विकासखंड स्तर पर प्रशस्ति पत्र तथा शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख श्रीमती विनीता बिष्ट ,उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर चतर सिंह चौहान, बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉक्टर शिखा कंडवाल, खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा, खंड विकास अधिकारी श्रीमती विम्मी जोशी ने उत्कृष्ट कार्यो के लिए जाजल इंटर कॉलेज की प्रवक्ता श्रीमती सुमन गुप्ता ,पी एच सी फकोट की डा० श्रुति धूलिया,क्षे०पं०स० श्रीमती पूनम धंमांदा, तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में जखोली क्षेत्र की श्रीमती विजया मुनि की रेती क्षेत्र की श्रीमती बीना अधिकारी ,रणाकोट क्षेत्र की श्रीमती राजकुमारी को प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पुरुषों के समान महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकार की अनेकों योजनाएं हैं,उन योजनाओं से महिलाओं को अवगत कराना इसलिए आवश्यक है कि वे अपने लिए लागू योजनाओं का समुचित लाभ ले सकें।
वक्ताओं का कहना था कि आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पीछे नहीं है बशर्ते है कि उन्हें काम करने का अवसर प्राप्त हो सके। कहा कि कई क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों के मुकाबले आज आगे हैं।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती जगदंबा वर्मा, सुनीता भंडारी ,विनीता कंसवाल, शकुंतला बधानी, आदि थे।
एक टिप्पणी भेजें