ऋषिकेश;
अफ्रीका से ऋषिकेश घूमने आयी युवती के साथ एक युवक के द्वारा दुष्कर्म किया गया था। दुष्कर्म आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया.
ऋषिकेश में मूजी बाबा के सत्संग में शरीक होने आयी थी। अफ्रीका की युवती ऋषिकेश स्थित एक होटल में थी होटल से सत्संग में शरीक होने जा रही थी कि तभी विदेशी महिला को होटल के बाहर एक युवक मिला जिसके द्वारा दुष्कर्म किया गया था।
युवक ने खुद को गाइड बताकर महिला को सत्संग तक अपनी मोटर साइकिल में लिफ्ट दी और उसे सत्संग छोड़ा सत्संग खत्म होने के बाद युवक फिर उसी महिला को मिला और उसे ऋषिकेश स्थित निलगड़डू घुमाने ले गया।
बाद में अंधेरा होने पर युवक ने विदेश युवती के साथ दुष्कर्म किया । युवती के मना करने के बाद दोनों की हाथापाई भी हुई । युवती ने किसी तरह युवक के चंगुल से छूटकर थाना मुनिकीरेती पहुची और आरोपी युवक् के खिलाफ तहरीर दी। मुनिकीरेती थाना पुलिस ने सीसी टीवी की मदद से युवक की पहचान की और युवक को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के पेश किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें