Halloween party ideas 2015

डोईवाला :



 क्षेत्र के नामी गिरामी स्कूल  डीपीएस  रानीपोखरी  में चल रहे अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दून  विशेष  क्षेत्र  विकास   प्राधिकरण ने  निर्माण कार्य पर सील लगा दी है.

  प्राधिकरण  ने कहा है कि  श्रीमती रचना पंडित द्वारा डीपीएस  रानीपोखरी स्कूल में  कराये गए  ,अवैध निर्माण के खिलाफ , शिकायत पर यह कार्यवाही अमल में  लायी गयी है.

जबकि स्कूल पर अनेको आरोप पहले भी लगे है. जैसे उत्तराखंड शिक्षा वभाग से यह स्कूल मान्यता प्राप्त नहीं है.
बिल्डिंग फीस के नाम पर 10,000रूपये प्रति स्कूल बच्चों/अभिभावकों से पैसा वसूला  जा रहा है. प्रॉस्पेक्टस की कीमत भी 2000 रूपये  अलग से ले रहे है.  शिक्षा के अधिकार के नियमों को टाक पर रखकर स्कूल में प्रवेश  हेतु  16 फरवरी, 2019  को  परीक्षा ली जा रही  है.
एन सीईआर टी पुस्तकों से पठन- पाठन न करा कर अपनी पुस्तके  लगाई जा रही है. 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.