Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश:
International Yoga Festival in rishikesh

उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा मण्डल विकास निगम के
सहयोग से ऋषिकेश स्थित गंगा रिजार्ट में दिनांक 01 से 07 मार्च 2019
के मध्य अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है
 जिसकाउद्घाटन दिनांक गुरुवार 28 फरवरी सायं मुख्यमंत्री श्री
त्रिवेन्द्र िंसंह रावत .अध्यक्ष उत्तराखण्ड विधानसभा श्री
प्रेमचन्द अग्रवाल ,पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज  तथा
अध्यक्षए .मण्डल विकास निगम  महावीर सिहं की गरिमामयी
उपस्थिति में और. कृषि मंत्रीसुबोध उनियाल की अध्यक्षता में
किया जायेगा। इस आयोजन के मुख्य आकर्षक भारत के सुप्रसिद्ध सूफी गायक श्री
कैलाश खेर तथा श्रीमती रेखा भारद्वाज होंगे।


इस अवसर पर . पर्यटन मंत्री.सतपाल महाराज  द्वारा योग गुरूओं
का अत्याधिक आभार प्रकट करते हुए अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन
में अपनी उपस्थिति दर्ज करने हेतु आमंत्रित किया है। उन्होनें कहा
कि इस प्रकार के आयोजन से स्थानीय पर्यटन कोबढ़ावा मिलेगा और
साथ ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
सचिव पर्यटन श्री जावलकर ने बताया कि ऋषिकेश योग की आध्यात्मिक
राजधानी है। इस आयोजन को विश्व मानचित्र में प्रदर्शित करने हेतु इसका
व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस आयोजन को सफल
बनाने के लिए आगन्तुकों की सुविधार्थ हर छोटी से छोटी और
बड़ी से बड़ी व्यवस्था पूर्ण कर ली गयी है।
प्रबन्ध निदेशकए जी0एम0वी0एन0 श्रीमती ज्योति यादव ने बताया
अन्तर्राष्ट्रीय योग महोतव में प्रतिभाग हेतु वर्तमान समय तक 32 पैकेज
प्रति पैकेज 2 व्यक्ति आरक्षित किये गये है।

 इस महोत्सव में लगभग 2500-3000 प्रतिभागियों के आने की संम्भावनायें है। जिसमें
योग विश्वविद्यालयों द्वारा लगभग 700 पंजीकरण किये गये है। उन्होनें
बताया कि इस आयोजन में कुल 7 योगा हॉल बनाऐ गये है जिसमें प्रातः
6ः30 से सांय 5ः30 बजे तक योग कक्षाओं का संचालन किया जाना है

और सांय काल 6 से 7 बजे तक प्रति दिवस गंगा आरती का कार्यक्रम रखा गया
है। रात्रि 8 से 10 बजे तक भक्ति संघ्या आयोजित की जायेगी। उन्होंने
बताया कि इस आयोजन में प्रतिभाग करने हेतु पंजीकरण शुल्क भी रखा
गया है.

 जिसमें भारतीय नागरिकों हेतु रू0 1000. विदेशी
नागरिकों हेतु $ 30 तथा विधार्थियें हेतु रू0 500.का पंजीकरण
शुल्क रखा गया है। उन्होंने बताया कि दिनांक 04 मार्चए 2019 को
शिवरात्रि महापर्व पर रूद्राभिषेक के साथ ही दिन में 12 से 2 बजे तक
पांण्डव नृत्य. चक्रव्यू रचना का कार्यक्रम रखा गया है। साथ ही 4,5,6
मार्च को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाये जाने हेतु निगम
प्रयासरत है। उन्होनें बताया कि इस बार कुछ सामुहिक आसनों को
अधिकतम संख्या में करवाकर गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज करवाने की
योजना है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.