देहरादून;
.
चकराता के गबेला ग्राम पंचायत के योजनाओं में अनियमितता के जांच की मांग ग्रामीणों द्वारा की गयी थी ।परन्तु जैसे ही जिलाधिकारी देहरादून ने मुख्य विकास अधिकारी, देहरादून को उक्त योजनाओं के घोटाले में जांच के तत्कालीन आदेश दिए । ग्राम प्रधान गबेला ने वैसे ही जांच के डर से धरातल पर न हुई योजनाओं के जो कार्य नही कराए थे,वही कार्य गांव में प्रारम्भ कर दिए है ।
उक्त प्रकरण के अनियमितता योजनाओं का कल गांव में आकर मीडिया ने भी ग्रामीणों उपस्थित में धरातल पर न किये कार्यो को प्रारम्भ किये जाने की समीक्षा की है । और अनियमिताओं को स्थलीय मुआयना पर सही पाया गया।अब ग्रामीण उक्त योजनाओं की अग्रिम जांच हेतु जल्द मुख्य विकास अधिकारी देहरादून से मुलाकात करेंगे । स्थानीय मुआवना में उपस्थित ग्रामीण मातबर शर्मा, धन सिंह, राहुल शर्मा, चंद राम,दनगु लाल,माया लाल,भगत राम, नरेश दयाराम, प्रताप सिंह,सुनील,वीरेंद्र गंभीर आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
.
चकराता के गबेला ग्राम पंचायत के योजनाओं में अनियमितता के जांच की मांग ग्रामीणों द्वारा की गयी थी ।परन्तु जैसे ही जिलाधिकारी देहरादून ने मुख्य विकास अधिकारी, देहरादून को उक्त योजनाओं के घोटाले में जांच के तत्कालीन आदेश दिए । ग्राम प्रधान गबेला ने वैसे ही जांच के डर से धरातल पर न हुई योजनाओं के जो कार्य नही कराए थे,वही कार्य गांव में प्रारम्भ कर दिए है ।
उक्त प्रकरण के अनियमितता योजनाओं का कल गांव में आकर मीडिया ने भी ग्रामीणों उपस्थित में धरातल पर न किये कार्यो को प्रारम्भ किये जाने की समीक्षा की है । और अनियमिताओं को स्थलीय मुआयना पर सही पाया गया।अब ग्रामीण उक्त योजनाओं की अग्रिम जांच हेतु जल्द मुख्य विकास अधिकारी देहरादून से मुलाकात करेंगे । स्थानीय मुआवना में उपस्थित ग्रामीण मातबर शर्मा, धन सिंह, राहुल शर्मा, चंद राम,दनगु लाल,माया लाल,भगत राम, नरेश दयाराम, प्रताप सिंह,सुनील,वीरेंद्र गंभीर आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
एक टिप्पणी भेजें