ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
घरेलू बिजली लाईन में आचनक आई हाई वोल्टेज से घरों में बिजली के उपकरण जलकर स्वाह हो गये। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने अधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए नुकसान के भरपाई की मांग की है।विभागीय अधिकारियों ने हाई वोल्टेज से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कर्मचारियों को मौके पर भेजा।
बिजली की खुली तारों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के साथ ही बिजली की निर्बाध सप्लाई, लीकेज व बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन इन दिनों श्यामपुर खदरी में खुली तारों के स्थान पर बंच केबल बदलने का कार्य कर रहा है। घटनाक्रम के अनुसार लगभग 20 से 25 दिन पूर्व बदली गई बंच केबल में अचानक हाई वोल्टेज उतर आने से श्यामपुर खदरी रोड स्थित माधव कुंज कालोनी के घरों के उपकरण जलकर स्वाहा हो गए। अचानक घटी इस घटना से घरों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। घबराये कालोनी वासी कुछ समझ पाते इससे पहले बिजली के अधिकांश उपकरण ए सी, फ्रिज, टी वी,पानी की मोटर, पंखे, बल्व,के पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुके थे। ग्राम प्रधान शाकुम्बरी बिष्ट ने बताया कि पूरी कालोनी में बिजली के उपकरण जलने से लगभग 50 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने विद्युत विभाग के उपखण्ड
अधिकारी से कालोनी में हुए नुकसान के भरपाई की मांग की है।
हाई वोल्टेज से इनके घरों में जले उपकरण-
संजय गोयल,सुधीर गोयल,धूम सिंह भण्डारी,गोविंद सिंह, अमित बंसल,धीरज थपलियाल,मुकेश कुमार खत्री ,सुमित भट्ट,गम्भीर सिंह पुण्डीर,बलदेव सिंह पंवार,विमल कुटियाल,विक्रम सिंह, पवन कुमार ,उमेश उपाध्याय,धर्मेंद्र चौधरी,संदीप बंसल जगजीत सिंह ,नन्द थापा ।
एक टिप्पणी भेजें