Halloween party ideas 2015

डोईवाला;
अवैध शराब की भट्टियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान  के अंतर्गत पुलिस ने मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए,,वरिष्ठ उपनिरीक्षक  डोईवाला  के नेतृत्व  में ग्राम झड़ोंद , डोईवाला में कच्ची शराब की सूचना पर  दो अभियुक्तों से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब,लगभग 75 लीटर लाहन(कच्चा माल),शराब बनाने की भट्टी एवं उपकरण बरामद किए गए।

बरामद लाहन का नमूना माल लेकर शेष लाहन को मौके पर नष्ट किया गया तथा शराब बनाने की भट्टी को भी मौके पर ही नष्ट किया गया,एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया,तथा  फरार एक व्यक्ति को वांछित घोषित किया गया है,
अभियुक्तों के विरुद्ध 60(1)2 ex act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है,पकड़े गए अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया,तथा फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए टीम गठित कर ठोस कार्यवाही की जाएगी ।

पकडे गए अभियुक्त-सोम सिंह उर्फ सोमा ,पुत्र स्व० जंगली सिंह निवासी,ग्राम-झड़ोंद , डोईवाला है जबकि फरार अभियुक्त-प्रदीप सिंह उर्फ बॉबी पुत्र सोम सिंह, ग्राम-झड़ोंद, डोईवाला है।


 कार्यवाही करनेवाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र रौतेला, उ0नि0 दिनेश सती, म0उ0नि0 विनीता बेलवाल
,काँ 66 शशिकांत, काँ 714 विका ,काँ 423 हरीश उप्रेती और काँ 1653 संदीप शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.