देहरादून;
भाजपा में मीडिया प्रभारी रविन्द्र बेलवाल को जहां लोक सभा सह संयोजक सोशल मीडिया एवं आई टी प्रबन्धन ,हरिद्वार क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गयीं है वहीं उनके खाते में एक उपलब्धि बढ़ गयी है।उन्हें देहरादून हवाई अड्डा सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
रविन्द्र बेलवाल ने कहा है कि वह देहरादून हवाई अड्डा सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नामित होने पर केंद्र सरकार, देहरादून हवाई अड्डा सलाहकार समिति एवं विशेष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का वह ह्रदय की गहराइयों से हार्दिक धन्यवाद करते है।
उन्हें यह जिम्मेदारी दिए जाने पर युवा साथियों ने हर्ष व्यक्त किया है जिसमे अमित कुकरेती , हिमांशु राणा , विनीत मनवाल ,संपूर्ण सिंह रावत , राजेश भट्ट , प्रदीप नेगी , अंसुमान रतूड़ी , गणेश थपलियाल , अनूप सजवाण , अनूप नेगी , महेंद्र प्रसाद , रोशन सैनी , गुलाब सिंह कैंतुरा, संजय सिन्धवाल, प्रवीण जायश्वल, अन्नू जायश्वल,संजय पाल,ईश्वर रौथाण,जयदीप अश्वाल, महावीर पंवार, मुकेश सजवाण,चन्द्रकिशोर उनियाल, संजय पांचाल आदि शामिल है।
भाजपा में मीडिया प्रभारी रविन्द्र बेलवाल को जहां लोक सभा सह संयोजक सोशल मीडिया एवं आई टी प्रबन्धन ,हरिद्वार क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गयीं है वहीं उनके खाते में एक उपलब्धि बढ़ गयी है।उन्हें देहरादून हवाई अड्डा सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
रविन्द्र बेलवाल ने कहा है कि वह देहरादून हवाई अड्डा सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नामित होने पर केंद्र सरकार, देहरादून हवाई अड्डा सलाहकार समिति एवं विशेष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का वह ह्रदय की गहराइयों से हार्दिक धन्यवाद करते है।
उन्हें यह जिम्मेदारी दिए जाने पर युवा साथियों ने हर्ष व्यक्त किया है जिसमे अमित कुकरेती , हिमांशु राणा , विनीत मनवाल ,संपूर्ण सिंह रावत , राजेश भट्ट , प्रदीप नेगी , अंसुमान रतूड़ी , गणेश थपलियाल , अनूप सजवाण , अनूप नेगी , महेंद्र प्रसाद , रोशन सैनी , गुलाब सिंह कैंतुरा, संजय सिन्धवाल, प्रवीण जायश्वल, अन्नू जायश्वल,संजय पाल,ईश्वर रौथाण,जयदीप अश्वाल, महावीर पंवार, मुकेश सजवाण,चन्द्रकिशोर उनियाल, संजय पांचाल आदि शामिल है।
एक टिप्पणी भेजें