Halloween party ideas 2015

देहरादून:


आठवें दिन भी उत्तराखंड परिवहन निगम मे चयनित 424 संविदा परिचालकों द्वारा परेड ग्राउंड धरना स्थल पर प्रदर्शन किया गया। चयनित परिचालक पिछले एक वर्ष से लगातार नियुक्ति पत्र जारी किए जाने की मांग कर रहे हैं। ये सभी यूबीटीर द्वारा आयोजित खुली प्रतियोगिता द्वारा चयनित हैं और परिचालक लाइसेंस बनाने, मेडिकल, दस्तावेज परीक्षण से लेकर पुलिस वेरीफिकेशन तक की सभी वांछनीय प्रक्रियाओं को पूर्ण कर चुके हैं। सभी चयनित परिचालक नियुक्ति पत्र जारी होने से ठीक पहले अकस्मात लगी रोक से असमंजस में हैं।  विगत एक वर्ष में हम सभी अपनी मांग को लेकर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य एवं मुख्यमंत्री रावत से भी कई बार गुहार लगा चुके हैं ।
लेकिन हर बार झूठा आश्वासन ही मिला है....
कैबिनेटमंत्री सुबोध उनियाल,  राज्यमंत्री धन सिंह रावत से भी मुलाकात की ,परन्तु पिछले एक हफ्ते से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई
 इन संविदा परिचालको का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आगे भी जॉइनिंग होने तक जारी रहेगा |
कुनाल शिगांरी,,रईस, राहुल, हिमांशु, मनोज,सन्दीप, चतर सिंह, अतुल, हरेंद्र सिंह, पकंज, अनुज, अनिल,कपिल प्रिति, शिखा, संगीता, वीभा, नूतन, सपना आदि

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.