Halloween party ideas 2015


हरिद्वार;

 कई वर्षों से स्वच्छ सुबह का संदेश दे रही बीइंग भगीरथ टीम के सदस्यों ने रविवार को बीइंग भगीरथ टीम के संयोजक शिखर पालीवाल के संयोजन में गोविंदघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। बड़ी संख्या में गंगा घाट पर फैली व्याप्त गंदगी को एकत्र कर स्वच्छता का संदेश दिया। संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि गंगा घाटों पर गडढ्ो में काफी समय से पानी एकत्र हो जाने से जीव जंतु पनप रहे हैं। ऐसे में घाटों पर गड्ढों को भरने का काम भी किया जाना चाहिए। पानी की निकासी का समाधान भी घाटों पर किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने में प्रत्येक रविवार को बीइंग भगीरथ टीम सेवाभाव से गंगा घाटों पर सफाई अभियान निस्वार्थ रूप से चलाते हुए जनचेतना भी फैलायी जा रही है। शिखर पालीवाल ने क्षेत्र की जनता से भी अपील की गंगा घाटों पर मैला कुचैला पदार्थ, वेस्ट सामग्री, पाॅलीथीन पन्नियां, पुराने कपड़े बीइंग भगीरथ द्वारा प्रत्येक घाट पर लगाए जा रहे स्वच्छता कलश में ही डालें। शिखर पालीवाल ने कहा कि शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में प्रथम स्थान लाने की कोशिशें टीम के सभी सदस्य नगर निगम के सहयोग से गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। दीवारों को वाॅल पेंटिंग के माध्यम से सुंदर बनाया जा रहा है।


हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर क्रमवार तरीके से सफाई अभियान निरंतर चलाए जा रहे हैं। देश विदेश से श्रद्धालु भक्त गंगा घाटों व पौराणिक मंदिरों एवं सिद्धपीठ के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि पूरे शहर को स्वच्छ सुंदर बनाए रखें। शिखर पालीवाल ने कहा कि बाहर से आने वाले तीर्थ श्रद्धालु सोमवती अमावस्या पर गंगा घाटों पर वेस्ट सामग्री और पुराने कपड़े ना फेंके। गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। तन्मय शर्मा ने कहा कि साप्ताहित स्वच्छता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने में टीम के सदस्य मां गंगा की सेवा में निस्वार्थ भाव से जुटे हुए हैं। मां गंगा हमारी आस्था की पहचान है। गंगा को निर्मल स्वच्छ अविरल बनाए रखने में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। बीइंग भगीरथ टीम के सदस्य गंगा स्वच्छता का संदेश जनचेतना के माध्यम से लगातार फैला रहे हैं। गोविंदघाट पर फैली गंदगी को सर्दी के बावजूद टीम के सदस्यों ने बड़े ही सेवाभाव से सफाई अभियान में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर सुदीप शर्मा, आदित्य भाटिया, अर्जुन कश्यप, शिवम चैहान, अभिषेक, आदित्य भारती, दिव्यांशु शर्मा, परीक्षित, वैभव जैन आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.