भूपेंद्र भंडारी
अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का संगम स्थल समेत कोटेश्वर तीर्थ अब बड़े पर्दे पर नजर आयेगा। आरटीएम इन्टर टेनमेन्ट
प्राइवेट लिमिटेड मुम्बई और नेटरैक्स इन्टर टेनमेन्ट प्राइवेट लिमिटेड मुम्बई की टीम ने इन जगहों का भ्रमण कर लोकेशन का चयन
किया है। जल्द ही बाॅलीबुड हिन्द फिल्मों में रूद्रप्रयाग जनपद के कई सुन्दर स्थान दिखाई देगें। इसके लिए जिन-जिन स्थानों केा
चिहिन्त किया गया हैं। वहां पर अप्रैल माह में शूटिंग की जायेगी।
देखिए रिपोर्ट-
.
प्रकृति की अनुपम छठाओं से परिपूर्ण रूद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय के कई तीर्थ स्थल बाॅलीबुड को भी भा गए हैं। यही कारण है कि अब बाॅलीबुड इन स्थानों पर फिल्म की सूटिंग करने जा रहे हैं। जल्द ही अलकनंदा और मंदाकिनी की अठखेलियों के साथ ही कोटेश्वर के खूबसूरत नजारे हिन्दी फिल्मों के बडे रूपहले पर्दे पर नजर आएंगे। अप्रैल के महिने में एक नयी हिन्दी फिल्म की सूंटिग रूद्रप्रयाग जनपद के कई हिस्सेंा में होने वाली ह,ैं जिसके लिए विभिन्न स्थानों का चयन किया गया है। और जनपद के अधिकारीयेां से भी इस सम्बन्ध में जानकारी दी गयी है। जिसके लिए जिलाधिकारी और साहसिक पर्यटन अधिकारी ने अपनी पूर्ण सहमति और सहयोग करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है।
स्थान का चयन करने आये बाॅलीबुड के अधिकारियों सचिन पाल सहायक निदेशक आरटीएम इन्टरटेन्डमेन्ट प्रा0लि0 मुम्बईका कहा कि उत्तराखण्ड़ कई ऐसे खूबसूरत स्थान हैं जो देश दुनियां की नजरों से ओझल हैं। प्रचार-प्रसार के अभाव में इन खूबसूरत स्थानों की महत्ता कम होती जा रही हैं। इन्हीं स्थानों को व्यापाक रूप से
दुनियां में फैलाने के लिए यहां हिन्दी फिल्म की शूटिंग की जा रही है।
.
.बाॅलीवुड के पहाड़ों में आना एक सुखद संदेश है। हिन्दी फिल्मों की शूटिंग से न केवल पहाड़ों के कई खूबसूरत स्थानों का व्यापाक रूप से प्रचार प्रसार होगा बल्कि बेरोजगार को भी रोजगार मिलेगा और पर्यटन भी यहां बढ़ेगा। जरूरत उत्तराखण्ड सरकार भी फिल्म निर्माताओं को उत्तराखण्ड की वादियों में फिल्म शूटिंग के लिए आमंत्रित करें ताकि यहां देश दुनियां का ध्यान आकृष्ठ हो और रोजगार के नए द्वार खुले।
एक टिप्पणी भेजें