हरिद्वार:
प्रत्येक सोमवार लगने वाले जनता मिलन के माध्यम से आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी समस्यायें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। आज कुल 70 समस्यायें पंजिकृत हुईं। अधिकांश समस्याओं को सम्बंंिधत विभाग के अधिकारियों के माध्यम से निस्तारित कराया गया।
जनता मिलन में सीएसआईएफ जवान की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मीदेवी ने जनता मिलन में पहुंच घर के आस-पास निकासी न होने की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत करया। डीए ने मुख्य नगर आयुक्त रूड़की श्री अशोक कुमार पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से काॅलोनी के लिए जल निकासी हेतु नाले का एस्अीमेट तैयार कर कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। ग्राम रोहालकी किशनपुर निवासी समाज सेविका रंजिता चोहान ने जिलाधिकारी द्वारा पुलवामा हमले के शहीदों के लिए आर्थिक सहायता की अपील पर आगे आकर गंाव वासियों से एकत्रित चैदह हजार रूप्ये की धनराशि आज जिलाधिकारी के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक को राहत कोष में जमा करायी।
सुभागनगर ज्वालापुर गली नम्बर एक निवासी लोगों ने डीएम को विद्युत विभाग की तारें नीचे तक झूलने तथा बरसात के मौसम में पानी भरने पर करंट फेलने की सम्भावना पर डीएम से उक्त तारों को उंचा कराये जाने की मांग की। डीएम ने अधिशासी अभियंता विद्युत को तत्काल प्रभाव से इन तोरों को निर्धारित उंचाई पर किये जाने के आदेशा दिये। ग्राम सिक्खर मंगलौर निवासी धीरसिंह ने कई बार पंचायत कार्यालय, पंचायत सेक्रटरी तथा बडीओ को परिवार रजिस्टर की नकल दिये जाने की प्रार्थनपा पर कोई सुनवाई न होने तथा परिवार रजिस्टर की नकल दिलाये जाने की मांग की। जिलाधिकारी ने पंचायत सेक्रटरी के स्तर पर निपटने वाले कार्यो की शिकायत बीडीओ तक आने पर भी कार्रवाई न होने पर बीडीओ का वेतन नकल जारी होन तक रोक लगा दी।
जुबैदा खातुन निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर द्वारा पुत्री के विवाह हेतु आर्थिक सहायत दिये जाने की मांग की गयी। डीएम ने विवाह अनुदान मद से उक्त धनराशि जारी किये जाने की बात कही। विद्युत विभाग के लाइन मैन का दुर्घटना में हाथ चले जाने पर आर्थिक सहायता की मांग की। डीएम ने दस हजार रूप्ये की धनराशि आर्थिक सहायता स्वरूप् दिये जाने के आदेश दिये।
इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास, भूमि पैमाईश, चक निर्माण, पेंशन, ग्राम सभा की भूमि पर कब्जे आदि से सम्बंधित शिकायत जनता मिलन में आयी जिनको सम्बधित विभाग को अग्रसारित किया गया। सभी को जनता मिलन में आने वाली शिकायतों का निस्तारण समय से किये जाने के भी निर्देश दिये। अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर, सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें