रुड़की;
रागिब नसीम
पिरान कलियर स्थित अप्सरा होटल में सोमवार 25 फरवरी को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें हरीश रावत को हरिद्वार से लोकसभा प्रत्याशी बनाने की पुरजोर वकालत की गई । राव शेर मोहम्मद ने कहा कि हरीश रावत से बेहतर प्रत्याशी कोई नहीं है। जबकि डॉक्टर नयर काजमी पीपीसी सदस्य ने कहा कि संविधान का उलंघ्नन हैं अगर कोई स्थायी या बाहरी प्रत्याशी की बात करे ।
डाक्टर श्याम सिंह नागयान सैनी ने कहा कि ये बीजीपी की चाल है कि इस तरह के मुद्दे जनता के बीच लाये जा रहे हैं ।इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ,उप चैयरमेन, पूर्वा राज्यमंत्री मीर हसन, पूर्वा राज्यमंत्री हाजी सईद , पूर्व जेल विजिटर समून अहमद, तसलीम मलिक, जिला पंचायत सदस्य जगपाल, सोनू, हिमाशू , आदि शामिल रहे।
रागिब नसीम
पिरान कलियर स्थित अप्सरा होटल में सोमवार 25 फरवरी को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें हरीश रावत को हरिद्वार से लोकसभा प्रत्याशी बनाने की पुरजोर वकालत की गई । राव शेर मोहम्मद ने कहा कि हरीश रावत से बेहतर प्रत्याशी कोई नहीं है। जबकि डॉक्टर नयर काजमी पीपीसी सदस्य ने कहा कि संविधान का उलंघ्नन हैं अगर कोई स्थायी या बाहरी प्रत्याशी की बात करे ।
डाक्टर श्याम सिंह नागयान सैनी ने कहा कि ये बीजीपी की चाल है कि इस तरह के मुद्दे जनता के बीच लाये जा रहे हैं ।इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ,उप चैयरमेन, पूर्वा राज्यमंत्री मीर हसन, पूर्वा राज्यमंत्री हाजी सईद , पूर्व जेल विजिटर समून अहमद, तसलीम मलिक, जिला पंचायत सदस्य जगपाल, सोनू, हिमाशू , आदि शामिल रहे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें