हरिद्वार;
एसएसपी हरिद्वार, श्री जन्मजेय खण्डूड़ी द्वारा वर्तमान मे देवबन्द में पकडे गये आतकवादियो के टीम बनाकर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, भीड-भाड वालो स्थानो की सघन चैकिंग किये जाने, बार्डर वाले थाना/चैकिंयो में राउण्ड द क्लाक चैकिंग करने, आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुये समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध अस्लाह, नशा, अवैध शराब के विरूद्ध निरन्तर अभियान जारी रखते हुुये वैधानिक कार्यवाही करने, माह मार्च में प्रारम्भ होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं के लिये अपने अपने क्षेत्रो के संवेदनशील/अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर आवश्यक पुलिस प्रबन्ध करने, लोक सभा चुनाव को देखते हुये 107/116 की कार्यवाही अमल में लाने, बैको के साथ मीटिग कर जिन बैको एंव एटीएम मे सशस्त्र गार्ड नियुक्त नही किये गये है समय रहते हुये बैक प्रबन्धको को अवगत कराने कि वह तत्काल बैक/एटीएम मे सशस्त्र गार्ड को नियुक्त करे, जिससे की बैको मे होने वाली घटनाओ मे अंकुश लगाया जाये। आगामी चार धाम यात्रा सीजन प्रारम्भ होने से पूर्व समय रहते सयुक्त रूप से एक सुव्यवस्थित यातायात प्लान तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी द्वारा माह जनवरी में सराहनीय कार्य करने पर हे0का0 अहसान अली थाना कलियर को सम्मानित किया गया।
एसएसपी हरिद्वार, श्री जन्मजेय खण्डूड़ी द्वारा वर्तमान मे देवबन्द में पकडे गये आतकवादियो के टीम बनाकर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, भीड-भाड वालो स्थानो की सघन चैकिंग किये जाने, बार्डर वाले थाना/चैकिंयो में राउण्ड द क्लाक चैकिंग करने, आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुये समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध अस्लाह, नशा, अवैध शराब के विरूद्ध निरन्तर अभियान जारी रखते हुुये वैधानिक कार्यवाही करने, माह मार्च में प्रारम्भ होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं के लिये अपने अपने क्षेत्रो के संवेदनशील/अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर आवश्यक पुलिस प्रबन्ध करने, लोक सभा चुनाव को देखते हुये 107/116 की कार्यवाही अमल में लाने, बैको के साथ मीटिग कर जिन बैको एंव एटीएम मे सशस्त्र गार्ड नियुक्त नही किये गये है समय रहते हुये बैक प्रबन्धको को अवगत कराने कि वह तत्काल बैक/एटीएम मे सशस्त्र गार्ड को नियुक्त करे, जिससे की बैको मे होने वाली घटनाओ मे अंकुश लगाया जाये। आगामी चार धाम यात्रा सीजन प्रारम्भ होने से पूर्व समय रहते सयुक्त रूप से एक सुव्यवस्थित यातायात प्लान तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी द्वारा माह जनवरी में सराहनीय कार्य करने पर हे0का0 अहसान अली थाना कलियर को सम्मानित किया गया।
.png)

एक टिप्पणी भेजें