देहरादून ;
औली में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने विश्वविख्यात विंटर डेस्टिनेशन औली में स्कीइंग कोर्स आरंभ कर दिए गए हैं. इसके साथ ही फरवरी माह में प्रस्तावित राष्ट्रीय जूनियर स्कीइंग प्रतियोगिता के आयोजन हेतु आवश्यक कार्यवाही आरंभ कर दी है. इसके लिए बर्फ बनाने की मशीन का जरूरी रिपेयर करवा लिया गया है और कृत्रिम बर्फ बनाने का कार्य शुरू हो गया है. गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा सोशल मीडिया और वेबसाइट के माध्यम से आकर्षक स्किंग पैकेजों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि औली शीतकालीन खेलों की राजधानी के रूप में विश्व भर में विख्यात है. राज्य सरकार की योजना है कि स्थानीय लोगों के सहयोग से इस शीतकालीन खेलों के केंद्र को एक प्रतिष्ठित विंटर डेस्टिनेशन के रूप में पर्यटकों के बीच प्रचारित प्रसारित किया जा सके. इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक तथा प्रिंट मीडिया के अतिरिक्त सोशल मीडिया माध्यमों का उपयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सर्दियों में पहाड़ों पर मिलने वाली सुहानी धूप और प्रचुर ऑक्सीजन पर्यटकों को सहसा ही अपनी ओर आकर्षित करती है जिस कारण औली न केवल साहसिक पर्यटन के केंद्र के रूप में बल्कि एक दर्शनीय पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित हो रहा है.
सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर ने बताया कि स्नो मेकिंग मशीन के माध्यम से बर्फ बनाने का काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि स्नो मेकिंग मशीन के लिए समुचित रखरखाव को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट के क्रम में दिसंबर माह में फ्रांस की पोमा कंपनी के साथ मेंटेनेंस कांटेक्ट पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता की आयोजन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है और फरवरी के प्रथम सप्ताह से इस प्रतियोगिता को आरंभ किए जाने की योजना है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में दक्षिण एशियाई स्कींग प्रतियोगिता के आयोजन हेतु प्रयास किए जा रहे हैं और इसकी अनुमति अभी तक विचाराधीन है.
गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा प्रतिवर्ष औली में स्कीइंग कोर्सेज आयोजित करवाए जाते हैं. गढ़वाल मंडल विकास निगम की प्रबंध निदेशिका श्रीमती ज्योति यादव ने बताया कि इस वर्ष सात दिवसीय तथा 14 दिवसीय स्कीइंग कोर्स आयोजित करवाए जा रहे हैं. सात दिवसीय कोर्स के लिए 30 सीटें जबकि 14 दिवसीय कोर्स के लिए 10 सीटें रखी गई हैं. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु स्कींग का आनंद भी ले रहे हैं और साथ ही साथ अपना हुनर भी बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि निगम द्वारा स्कीइंग के सफल संचालन के लिए सभी आवशयक तैयारियां कि गयी है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें