डोईवाला;
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत खेल मैदान के पूरबी छोर का समतलीकरण किया गया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.अंजलि वर्मा व कार्यक्रम अधिकारी डा.एस.के.कुडि़याल के संयुक्त निर्देशन में स्वयं सेवी विद्यार्थियों ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को अंजाम दिया।
छात्र गुरजीत सिंह ने अपने निजी ट्रैक्टर को इस कार्य के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराया। एनएसएस के पूर्व जिला समन्वयक व प्रभारी प्राचार्य डा. केएल तलवाड़ ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि नि:स्वार्थ सेवा ही एनएसएस की असली पहचान है। वाणिज्य विभाग के साथ लगे खेल मैदान के समतलीकरण से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा। एक दिवसीय शिविर में डा.नूर हसन, प्राची बहुगुणा,सोनाली काला,अर्चित गौतम,नवनीत रावत, रिषभ सिंधवाल,गौरव डंडरियाल,सुरेखा राणा व अंशुल दीवान आदि मौजूद रहे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें