देहरादून ;
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि किसी भी समस्या का समाधान आपसी बातचीत ही हो सकता है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रदेश के विकास में सबको सहयोग करना चाहिए तथा अपनी समस्याओं के समाधान के लिये वार्ता के लिये आगे आना चाहिए। किसी भी समस्या के समाधान का अंतिम रास्ता आपसी बातचीत ही होती है। मुख्यमंत्री ने रोडवेज कर्मियांे से भी आंदोलन समाप्त कर अपनी समस्याओं के समाधान के लिये वार्ता के मंच पर आगे आने को कहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश हडताली प्रदेश न बनें, इस दिशा में सभी संगठनों को भी प्रदेशहित में सोचना होगा। प्रदेश का विकास हम सबकी जिम्मेदारी है।
देहरादून ;
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को डोईवाला में बार ऐसोसिएशन डोईवाला के वकीलों के लिए चैम्बरों का उदघाटन किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगो ने सिविल जज जूनियर डिवीजन डोईवाला कोर्ट स्थापना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता को सस्ता व त्वरित न्याय सुलभ कराने में अधिवक्ताओं का बड़ा योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि डोईवाला में सिविल जूनियर डिविजन की स्थापना से स्थानीय जनता को सुविधा होगी।
इस अवसर पर विधायक श्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे।
देहरादून ;
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड राज्य विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस राजेश टंडन ने शिष्टाचार भेंट की। जस्टिस राजेश टंडन ने मुख्यमंत्री को उत्तराखण्ड राज्य विधि आयोग का दसवां प्रतिवेदन सौपी ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें