टिहरी/प्रतापनगर;
साल भर से प्रतापनगर क्षेत्र के निवासी, स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रा साउंड मशीन लगवाने के लिए संघर्षरत है।
स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी कार्यलय में प्रतापनागर विधानसभा की 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था ,तब सांसद राज लक्ष्मी ने जनता जनार्दन के समक्ष, अल्ट्रासाउंड मशीन 2 महीने में लगवाने का वादा किया था । लेकिन आज तक 127 गांव की विधानसभा में अल्ट्रासाउंड मशीन नही लगा पाई।
गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोगों से जूझ रहे लोगों के लिए भये अत्यंत संवेदनशील मुद्दा है। जबकि गर्भवती महिललाओ को 4 से 5 घंटो का सफर तय कर अल्ट्रासाउंड कराने जाना पड़ता है।
जिलाधिकारी टिहरी सोनिका का कहना है कि अल्ट्रासाउंड मशीन तो।लगाई जाए परंतु, उस अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट का पद नही होने के कारण ऐसा नही हो पा रहा है।
टिहरी सीएमओ डॉ भागीरथी जंगपांगी का मानना है कि महिलाओं को अतिशीघ्र ही प्रतापनगर में अल्ट्रासाउंड मशीन की आवश्यकता है। क्योंकि अब तो मोबाइल वैन भी उपलब्ध नही है। ऐसी स्थिति में गर्भवती महिलाओं और प्रसव पीड़ित महिलाओं को सबसे ज्यादा तकलीफ होती है। नवनियुक्त सीएमओ ने बताया कि रेडियोलाजिस्ट के पद हेतु वर्ष भर से प्रस्ताव सरकार को जा चुका है, जिस पर मुहर नही लगी है। जैसे ही पड़ स्वीकृत हो जाये तो अल्ट्रासाउंड मशीन भी लग जायेगी। क्योंकि मुख्य समस्या यही है कि अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट का पद ही नही है। ऐसी स्थिति में मशीन कौन चलएगा।
सवाल यह उठता है कि अत्यंत संवेदनशील मुद्दे पर सरकार की हामी तुरन्त क्यों नही हों रही है? जबकि स्वास्थ्य को लेकर सरकार बड़े दावे कर रही है। और 127 गांव की विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के लिए एक रेडियोलाजिस्ट नियुक्त नही कर पा रही है।
एक टिप्पणी भेजें