देहरादून ;
लम्बे समय से धरने पर बैठे बीएड (टीईटी—1) प्रशिक्षित महासंघ ने आज शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में सरकार को जगाने के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। इस दौरान महासंघ ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा अर्चना भी की। इस दौरान बीएड प्रशिक्षित महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनवीर रावत ने कहा कि विगत 110 दिन से समस्त महासंघ क्रमिक अनशन पर है। लेकिन सरकार द्वारा कोई भी उचित कदम प्रशिक्षितों के हितों में नहीं लिया गया है। उन्होने कहा कि अभी महासंघ गांधीवादी तरीके से अपनी मांगे रख रहा है लेकिन यदि सरकार द्वारा हमारे भविष्य से खिलवाड़ किया गया व वर्षवार नियमावली यथावत नहीं रखी गयी तो प्रशिक्षितों को चन्द्र शेखर आजाद व भगत सिंह बनने से कोई नहीं रोक पायेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। उन्होने कहा कि सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा न ले। इस मौके पर अलोल रावत, महेन्द्र आनन्द, अरविन्द, प्रेमप्रकाश, श्यामलाल सहित कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें