पूर्व काबीना मंत्री लाखीराम जोशी व पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने बतौर अतिविशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में कार्यक्रम में किया शिरकत
नरेंद्र
नगर:
वाचस्पति रयाल
पिछले दिनों चयनित व्यापार मंडल कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह में
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल गोयल ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
करते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर प्रदेश के पूर्व मंत्री लाखीराम जोशी व पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत बतौर अति विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम
में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल
गोयल ने कहा कि व्यापारी वर्ग जहां व्यापार करता है उस क्षेत्र के विकास
में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश
का व्यापारी प्रतिवर्ष सरकार को साढ़े सात हजार करोड़ रुपए टैक्स के रूप
में भुगतान करता है, जिसे प्रदेश के विकास कार्यों में लगाया जाता है।
उन्होंने कहा नरेंद्र नगर विकट समस्याएं हैं, यहां के विकास के लिए ठोस
नीति बनाने की आवश्यकता है। इस मौके पर उन्होंने चयनित कार्यकारिणी को पद
एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
प्रदेश के पूर्व पशुपालन
मंत्री लखीराम जोशी ने कहा कि इस नगर में पहले जैसी पुरानी रौनक लौट आने के
लिए यहां के व्यापारियों को एकजुट होने की जरूरत है ,कहा उजाड़ होते
नरेंद्र नगर की अस्मिता बचाने को ठोस विकास नीति बनाकर उसे क्रियान्वयन के
लिए सरकार पर एकजुट होकर दबाव डालने की जरूरत है।
पूर्व
विधायक ओम गोपाल रावत ने इस बार हुई है व्यापारियों की चुनाव को ऐतिहासिक
बताते हुए कहा कि 90% व्यापारियों द्वारा कार्यकारिणी के चुनाव में अपने
मताधिकार का प्रयोग व्यापारियों में जागरूकता का द्योतक है, अतः एकजुट होकर
नगर के विकास में वे आगे आएं, तो हमारा भरपूर सहयोग होगा।
टिहरी जिला व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष दिनेश डोभाल ने व्यापारियों से कहा कि वह अपनी खुशहाली के लिए एकजुट हों तभी सफलता मिलेगी।
नवनिर्वाचित
अध्यक्ष जितेंद्र चांदपुरी ने मुख्य अतिथि तथा अति विशिष्ट अतिथियों का
आभार व्यक्त करते हुए सभी व्यापारियों से सहयोग लेते हुए समस्याओं के निदान
के लिए संकल्प लेने की बात कही।
इस मौके पर ऋषिकेश
व्यापार मंडल संरक्षक यशपाल अग्रवाल ,प्रदेश कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार,
देहरादून महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन नागलिया, देहरादून के जिला
अध्यक्ष सुरेंद्र प्रभाकर, नरेंद्र नगर व देवप्रयाग के कांग्रेस जिला
अध्यक्ष हिमांशु विजलवान, पूर्व पालिका अध्यक्ष दुर्गा राणा, ऋषिकेश के
नरेश अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर राज्य
आंदोलनकारी रविंद्र सकलानी, पूर्व सभासद जयपाल सिंह नेगी, सभासद मनवीर सिंह
नेगी, विजय धमांदा, पूर्व पालिका अध्यक्ष सोवन सिंह नेगी, रेखा राणा,
सुंदर सिंह रावत, उषा कैंतूरा ,हीरा सिंह पुंडीर, राजेंद्र सिंह राणा ,धर्म
सिंह चौहान, नरेंद्र कुमार, अशोक बजाज, आदि शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें