ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
छिद्दरवाला
क्षेत्र में कच्ची व अवैध शराब के बढ़ते कारोबार को रोकने मे पुलिस की
नाकामी से अजीज आकर साहबनगर क्षेत्र की महिलाओं ने अवैध व कच्ची शराब के
खिलाफ कमान अपने हाथ मे ले ली है।दर असल ग्रामीण क्षेत्र में कच्ची व अवैध
शराब की बिक्री चरम पर है। क्षेत्र में अवैध व कच्ची शराब की लत में
क्षेत्र के ग्रामीणों के अलावा युवा भी इसकी गिरफ्त में आ रहे है। नशे व
अवैध कच्ची शराब की लत के चलते क्षेत्र के युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो
रहा है। युवाओं का भविष्य अंधकारमय होने से चिंतित ग्रामीण कई बार क्षेत्र
में अवैध कच्ची शराब की बिक्री को बंद करने को लेकर पुलिस प्रशासन से
गुहार लगा चुके है। पुलिस से कई बार शिकायत का कोई असर नही होता देख
ग्रामीण महिलाओं ने अपने स्तर से क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ
मुहिम चलाई है। अवैध कच्ची शराब के खिलाफ महिलाओं की मुहिम रंग लाई।
महिलाओं ने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बन रही कच्ची शराब व लहन का जखीरा
पकड़कर मोके पर ही नष्ट किया। महिलाओं के इस प्रयास से लोगों को क्षेत्र
में बढ़ते नशे के खिलाफ आशा की किरण दिखाई देने लगी है। अवैध कच्ची शराब के
ख़िलाफ़ चलाये अभियान में क्षेत्र पंचायत सदस्य आशा कुडियाल, पूनम रावत ,आरती
माझी ,नीतू,मंजू सीमा,रजनी रावत ,ज्योति डोगरा,शान्ता देवी,गजेन्द्री
देवी,पुष्पा मल्ल आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें