हरिद्वार;
विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में बीएचईएल के राजभाषा विभाग द्वारा एक विशिष्ट हिंदी व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक (ईएम) श्री अमित कुमार साहा एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भेल गीत के साथ किया गया ।
इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री साहा ने कहा कि आज हिंदी अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी संपर्क भाषा के रूप में प्रचलित हो रही है । भारत में तो आज हिंदी देश के कोने-कोने में एक आम बोलचाल की भाषा बन गई है । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित केंन्द्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में परामर्शदाता (राजभाषा) श्री राम निवास शुक्ल ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए हिंदी में कार्य करने की प्रेरणा दी । साथ ही हिंदी के शत-प्रतिशत प्रयोग में आने वाली समस्याओं तथा जिज्ञासाओं को भी स्पष्ट किया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री पी. के. श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए सभी को विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं ।
इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की हिंदी समिति द्वारा आयोजित हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में अनेक महाप्रबंधकगण, विभागीय हिंदी समितियों तथा हिंदी चक्रों के अध्यक्ष एवं सचिव, उप प्रबंधक (राजभाषा) श्री विनीत कुमार, राजभाषा अधिकारी श्रीमती शशी सिंह एवं अन्य विभागीय सदस्य तथा बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. नरेश मोहन तथा धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री आलोक केरकेट्टा ने किया ।
एक टिप्पणी भेजें