Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश :

उत्तम सिंह

स्वर्गीय धूम सिंह कण्डारी स्पोर्ट क्लब के तृतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच लगान क्लब ने भटनागर क्लब को  21,18 व 21,20 के अंतर से पराजित कर अपने नाम किया। प्रतियोगिता में  केवल ग्रामीण क्षेत्र की टीम हिस्सा लेंगी।
श्यामपुर के खदरी चोपड़ा फार्म में स्वर्गीय धूम सिंह कण्डारी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा  आयोजित तृतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता उद्घाटन ऋषिकेश जिला पंचायत सदस्य सुनीता उपाध्याय व एल एस चौहान प्रबन्धक शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल ने सयुक्त रूप से किया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों को खेल के अवसर उपलब्ध नही होते है। उनकी  प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे आयोजन बहुत सहायक व  कारागार साबित हो सकते है।  प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र की 20 से अधिक टीम प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच लगान क्लब व भटनागर क्लब के मध्य खेला गया। जिसे कांटे के मुकाबले में  लगान क्लब ने 21,18 व 21,20 से भटनागर क्लब को पराजित किया। दूसरे  मुकाबले में खासपट्टी ने रॉयल क्लब को 21,15 व 21,18 से हराया। इस अवसर पर क्लब संस्थापक समाजसेवी मानवेन्द्र कण्डारी, अध्यक्ष विनोद चौहान, ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुंडीर,सचिव टेक सिंह राणा ,महावीर उपाध्याय, मुनेंद्र बैलवाल, मुकेश पांडेय,मोहन सिंह रावत, आशीष खत्री व साहब सिंह बिष्ट मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.