रायवाला ;
गणेश सिंह
नेशनल पब्लिक स्कूल हरिपुर कला रायवाला मे वार्ड और साईंस आर्ट गेलरी का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से लोगों को चकित कर दिया । विद्यालय के बच्चों ने ऐतिहासिक इमारतों से माडलो और प्रोजेक्टो का प्रदर्शन किया मण्डलों मे मुख्य रूप से सोलर सिस्टम हाइड्रो पावर प्लांट वाटर साईकिल स्मार्ट सिटी और विभिन्न प्रकार के आकर्षक मनमोहक प्रदर्शनी भी समिलित थी ।
विद्यार्थियों का मनोबल बढाने के लिये सामजिक राजनैतिक एवं फिल्म जगत से मिस रूमा भरमारी (अभिनेत्री ) धर्मेन्द्र दिवाकर जावेद अब्राहम (फिल्म अभिनेता ) डा राजै नैगी (समाज सेवक) डा मीरा सिंह (समाजिक कार्यकर्ता ) श्रीमती सविता शर्मा प्रबंधक शिवा नेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य दीपमाला कठैत ,हेमन्त ठाकुर आदि शामिल हुए।।
एक टिप्पणी भेजें