ऋषिकेश :
शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त रह के साथ ही महिलाओं की आत्मरक्षा के लिए समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से रैंबुकाई कराटे सोसाइटी रविवार 20 जनवरी को शहर में मैराथन का आयोजन कर रहा है।
समाज मे बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने व आत्मरक्षा के प्रति सचेत करने खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मैराथन आयोजन समिति ने प्रेसवार्ता आयोजित कर ऋषिकेश शहर में रैंबुकाई मैराथन आयोजन की जानकारी दी। आयोजन समिति के अध्यक्ष कमल बिष्ट ने बताया कि 10 किमी लम्बी रैंबुकाई मैराथन प्रातः 7.30 बजे आई डी पी एल के हॉकी ग्राउंड से प्रारम्भ होकर गोल चक्कर होते हुए सीमा डेंटल कालेज व एम्स के गेट नम्बर 1 से वापस मुड़कर हॉकी ग्राउंड में समाप्त होगी। मैराथन के विजेता को 5100 रुपये उप विजेता को 2100 रुपये व तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, ऋषिकेश की महापौर अनिता ममगाई व एम्स निदेशक रविकांत पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर कमल बिष्ट, संस्था के संरक्षक गोविंद अग्रवाल ,सचिव राहुल कुमार, सदस्य डी पी रतूडी, ओम प्रकाश, आवेश नेगी, एच एन सिंह, दिनेश राणा, राजेश भंडारी, प्रेरणा बडोला, आकांशा नेगी मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें