देहरादून ;
उत्तराखंड मे मौसम का मिजाज अभी और तल्ख होगा। मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति करीब एक सप्ताह तक बनी रह सकती है। बता दे मसूरी के लाल टिब्बा में मौसम का पहला हिमपात हुआ। धनोल्टी, बुरांशखंडा, सुरकंडा, नागटिब्बा में बर्फबारी हुई। मसूरी में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही हेमकुंड साहिब में जमकर बर्फबारी हुई, इसके साथ ही निचले स्थानों में बारिश रुक रुककर हो रही है। विभाग के अनुसार मौसम और बिगड़ने के आसार हैं।मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी के आसार हैं। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी जनपद पौड़ी में कहीं कहीं भारी वर्षा/वर्फबारी की संभावना की चेतावनी के दृष्टिगत प्रभारी जिलाधिकारी दीप्ति सिंह ने जनपद पौड़ी के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 23 जनवरी को भी अवकाश घोषित किया है। वहीं हरिद्वार जिलाधिकारी दीपक रावत ने बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी को देखते हुए बुधवार को भी कक्षा 12 तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्र को भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें