नरेंद्र नगर ;
अरुण नेगी
विगत रात्रि बरसात तूफान अंधेरा होने के कारण राजकीय पॉलिटेक्निक नरेंद्र नगर में कार्यरत कर्मचारी की मौत हो गई
विगत रात्रि शादी समारोह से घर आते हुए रवि बाबू निवासी सिविल लाइन नरेंद्र नगर उम्र 58 वर्ष बरसात तूफान अंधेरा होने के कारण सड़क से नीचे गिर गए जहां सर पर चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई घटना का पता सुबह लगा जब राह चलते लोगों ने उन्हें सड़क से नीचे गिरा हुआ दिखा उक्त घटना की सूचना पुलिस को देने के पश्चात थाना स प्रभारी डी एम बलूनी कुलदीप बख्शी मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से मृतक को निकालकर सुमन चिकित्सालय ने नगर ले गए।
विगत चार दशक से विभिन्न समाचार पत्रों को लोगों के बीच सेवा दे रहे व्यवहारिक व जनप्रिय व्यक्ति के अचानक देहांत पर नगर के लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया उनके शोक में बाजार बंद रहे रवि बाबू अपने पीछे 6 बालिकाएं एक बालक वह पत्नी को छोड़ गए है
एक टिप्पणी भेजें