Halloween party ideas 2015

रूद्रप्रयाग

भूपेंद्र भण्डारी


एक बार फिर मोसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई ।देर रात से जनपद के सभी स्थानों पर जम कर बारिस हो रही है जो कृषकों के लिए बरदान साबित होती जा रही है ।लम्बे समय से पहाड़ो में लोग बारिस का इंतजार कर रहे थे ।जो की लोगो के गेंहू के फसल के लिए लाभदायक हो रही है वही उच्च हिमालय क्षेत्रो में कल स्याम् से ही जम कर बर्फवारी हो रही है।

 ग्यारहवे ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ में 3 से 5 फ़ीट बर्फ पड़ी हुई है। जिस से रात्रि को केदारनाथ का तापमान माइनस 4 डिग्री चला गया है । पुनर्निर्माण कार्य में लगे मजदूरो को मुश्किलों का सामना पड़ रहा है ।और पुनर्निर्माण के कार्य भी प्रभावित हो रहे है ।बता दे कि इस समय भी केदारनाथ में 200 लोग शीतकाल में भी  ठहरे हुए है ।


केदारनाथ से फाटा तक बर्फ पड़ी हुई है जो एक लम्बे समय बाद पड़ी है ।पञ्च केदारों में तुंगनाथ, मद्मेश्वर, चोपता, कालशीला, मककुंठ ,चिरबटिया, बदानीताल, दुरियाताल ,हरियालीमन्दिर, मथियानाखाल,सहित कई प्रमुख स्थानों पर  2 से 3 फिट बर्फ गिरी हुई है ।

बर्फवारी का आनंद लेने के लिए लोग कल सांय काल से  ही इन स्थानों पर पहुँच चुके है ।मौसम बिभाग की चेतावनी को देखते हुए, पर्वतीय क्षेत्रो के सभी जनपदों में जिला अधिकारियो के द्वारा 1 से 12 वी तक के सभी सरकारी व अर्धसरकारी स्कूलो की छुट्टी की गयी है ।कई जगहों पर मोटर मार्ग भी बन्द पड़े हुए है जिन्हें कार्यदायी संस्थाओ के द्वारा  खुलवाया जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.