नरेंद्र नगर;
अरुण नेगी
ऋषिकेश से गंगोत्री जाने वाला नेशनल हाईवे (एनएच 94) पर ऑल वेदर रोड निर्माण का कार्य जोरों पर है।
रोड पर कार्य करने वाले ठेकेदार अपनी सहूलियत के हिसाब से कार्य कर रहे हैं, और उनके कार्यों में निरंतर अनियमितताएं सामने आ रही हैं, रोड पेंटिंग से पूर्व सड़क पर कहीं भी रोड़ी नहीं बिछाई जा रही है, और सीधे मिट्टी बिछाकर ही मिट्टी के ऊपर पेंटिंग की जा रही है। भारी वाहनों के द्वारा मिट्टी कई जगह रोड पर धंस रही है।
इसका जीता जागता उदाहरण आज उस वक्त सामने आया जब रोड की पेंटिंग ,सर्दी के मौसम की पहली वर्षा को भी नहीं झेल पाई।
टिहरी से ऋषिकेश जा रहा ,पाइपों से लदा ट्रक यूके 07 सीसी 2461 भद्रकाली से 1 किलोमीटर पहले नरेंद्र नगर की तरफ पेंटिंग धंसने से सड़क पर पलट गया। स्पष्ट है कि ठंड की मौसम की पहली बरसात में ही ऑल वेदर रोड पर हो रही पेंटिंग की पोल खोल कर रख दी है।
गनीमत यह रही ट्रक पहाड़ी की ओर पलटा, वाहन चालक बी एम सेमवाल निवासी लमगांव प्रताप नगर व सहयोगी परशुराम जोशी को हल्की चोटें आई हैं।
वाहन चालक जो स्वयं ही वाहन मालिक हैं ने बताया कि ढलान पर चल रहा ट्रक सपाट और चौड़ी रोड पर एक तरफ झुकता व धंसता हुआ देख कर वे कुछ समझ पाते की तब तक ट्रक पलट गया। ड्राइवर और क्लीनर दोनों को मामूली चोटे आई हैं।
ऑल वेदर रोड निर्माण में हो रही व्यापक अनियमितताओं के कारण लोगों का गुस्सा ठेकेदारों पर है।
ठेकेदार अपनी सहूलियत के हिसाब से निर्माण कार्य करवा रहे हैं कहीं-कहीं सड़क पर भारी मलवा पड़े होने के कारण वाहनों की आवाजाही में भारी दिक्कतें आ रही हैं।
लोगों का यह भी कहना है यह की ऑल वेदर रोड निर्माण से गांव को जाने वाली कई सड़कें बर्बाद हो गई हैं। लोगों की पेयजल पाइप लाइनें, पैदल मार्ग तहस-नहस हो गए हैं, ठेकेदारों ने मनमर्जी के डंपिंग जोन बना दिए हैं। डंपिंग जोन के कारण ग्रामीणों के घास के जंगल बर्बाद कर दिए गए हैं।
नरेंद्र नगर की पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, अखिल भारतीय पंचायत विकास संगठन के प्रदेश प्रवक्ता वाचस्पति रयाल,पूर्व ब्लाक प्रमुख विरेंद्र कंडारी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जयपाल सिंह नेगी, नरेंद्र नगर के पूर्व पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र गुसाईं, ने मांग की है कि ऑल वेदर रोड निर्माण में हो रही व्यापक धारियों की जांच की जानी चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें