ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
छिददरवाला मे राजकीय इण्टर कालेज के समीप चल रहे ग्रामीणो का अनिश्चिचत कालीन धरना तीसरे दिन सोमवार को समाप्त हो गया। आपको बता दे छिददरवाला क्षेत्र के बिष्ट कालोनी के ग्रामीणों को हाईवे प्राधिकरण की लापरवाही खामियाजा भुगतना पड रहा था । जिसमें हाईवे चौडीकरण के दौरान बहने वाला प्राकृतिक नाला बन्द होने से नाले का पानी की निकासी ना होने से ग्रामीणो के घरो एव खेतों मे जलभराव हो गया था । जहां कहीं माह से घरों के चारों ओर पानी से भरा होने से सीलन आ चुकी थी । वहीं खेतो मे बोयी गयी फसल बर्बाद हो चुकी थी। जिसको लेकर ग्रामीणो ने शनिवार से अनिश्चिचतकालीन धरना शुरू कर दिया था । ग्रामीणो के आन्दोलन के बाद हरकत मे आया हाइवे प्रशासन ने पानी के निकासी के लिये वैकल्पिक व्यवस्था करते हुये हाईवे के किनारे जेसीबी से नाली की खुदाई करवायी।वहीं ग्रामीणो का चल रहा अनिश्चिचत कालीन धरना सोमवार को समाप्त हो गया है ।इस मौके पर ग्राम प्रधान पूनम पोखरियाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकुल रमोला,बरफ सिंह पोखरियाल, रवि पोखरियाल,शोबन सिंह कैन्तुरा ,गुरूदीप सिंह,भगत सिंह,बसन्त कुमाँई,कन्हैया कलूडा,घनश्याम सैनी आदि मौजूद रहे ।
उत्तम सिंह
छिददरवाला मे राजकीय इण्टर कालेज के समीप चल रहे ग्रामीणो का अनिश्चिचत कालीन धरना तीसरे दिन सोमवार को समाप्त हो गया। आपको बता दे छिददरवाला क्षेत्र के बिष्ट कालोनी के ग्रामीणों को हाईवे प्राधिकरण की लापरवाही खामियाजा भुगतना पड रहा था । जिसमें हाईवे चौडीकरण के दौरान बहने वाला प्राकृतिक नाला बन्द होने से नाले का पानी की निकासी ना होने से ग्रामीणो के घरो एव खेतों मे जलभराव हो गया था । जहां कहीं माह से घरों के चारों ओर पानी से भरा होने से सीलन आ चुकी थी । वहीं खेतो मे बोयी गयी फसल बर्बाद हो चुकी थी। जिसको लेकर ग्रामीणो ने शनिवार से अनिश्चिचतकालीन धरना शुरू कर दिया था । ग्रामीणो के आन्दोलन के बाद हरकत मे आया हाइवे प्रशासन ने पानी के निकासी के लिये वैकल्पिक व्यवस्था करते हुये हाईवे के किनारे जेसीबी से नाली की खुदाई करवायी।वहीं ग्रामीणो का चल रहा अनिश्चिचत कालीन धरना सोमवार को समाप्त हो गया है ।इस मौके पर ग्राम प्रधान पूनम पोखरियाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकुल रमोला,बरफ सिंह पोखरियाल, रवि पोखरियाल,शोबन सिंह कैन्तुरा ,गुरूदीप सिंह,भगत सिंह,बसन्त कुमाँई,कन्हैया कलूडा,घनश्याम सैनी आदि मौजूद रहे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें